IndiGo की दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें रद्द, गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान
गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली और बेंगलूरू की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हुई। एयरलाइन ने यात्रियों को मैसेज से सूचना दी, पर कुछ य ...और पढ़ें

एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों को मैसेज से दे चुका है सूचना। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो की दिल्ली और बेंगलूरू की दो प्रमुख उड़ानें रद रहीं। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने उड़ान रद होने की सूचना मैसेज के माध्यम से यात्रियों को भेज दी थी। लेकिन, जानकारी न होने पर कुछ यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए और उन्हें वापस लौटना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार ये दोनों उड़ानें गुरुवार को भी रद रहेंगी, जबकि इंडिगो की बाकी सभी उड़ानें निर्धारित समय पर संचालित होंगी।
बुधवार सुबह दिल्ली से गोरखपुर फिर दिल्ली के लिए उड़ान और शाम को बेंगलूरू से गोरखपुर फिर बेंगलूरू की उड़ान अचानक निरस्त कर दी गई। ये दोनों रूट गोरखपुर से देश के बड़े शहरों की कनेक्टिविटी के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाते हैं, ऐसे में उड़ानें रद होने से कई यात्रियों को परेशानी हुई। उन्हें यात्रा के लिए अन्य संसाधनों का प्रयोग करना पड़ा।
एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि उड़ान रद होने से यात्रियों को परेशानी जरूर हुई है, लेकिन एयरलाइन की ओर से समय रहते जानकारी साझा कर दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोरखपुर से यात्रा करने वाले किसी भी यात्री का सामान एयरपोर्ट पर नहीं रुका है। सभी यात्रियों का लगेज सुरक्षित रूप से उनके गंतव्यों तक भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मुश्किल में सफर: UP में गहराता जा रहा इंडिगो संकट, फ्लाइटें रद, ट्रेनें फुल, बसों में जगह नहीं
एयरपोर्ट निदेशक ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा पर निकलने से पूर्व इंडिगो द्वारा भेजे गए मैसेज, फोन या आधिकारिक सूचना के अनुसार उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें। एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रशासन स्थिति सामान्य करने के प्रयास में जुटा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।