Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: शालीमार, पुणे और यशवंतपुर एक्सप्रेस में साधारण की जगह लगेंगे एसी थर्ड के कोच, ये है बड़ी वजह

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 03:27 PM (IST)

    ट्रेनों में साधारण श्रेणी की जगह अब यात्रियों में एसी थर्ड के कोच की मांग बढ़ गई है। ऐसे में गोरखपुर से चलने वाली शाली पुणे और यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक- एक जनरल को हटाकर एक-एक एसी थर्ड के कोच लगने लगने शुरू हो जाएंगे।

    Hero Image
    एक्सप्रेस में साधारण की जगह लगेंगे एसी थर्ड के कोच। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ट्रेनों में साधारण श्रेणी (जनरल) के कोचों की संख्या कम होने लगी है। अब जनरल की जगह वातानुकूलित तृतीय (एसी थर्ड) के कोच लगने लगे हैं। नए साल में रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली शाली, पुणे और यशवंतपुर एक्सप्रेस में भी एक- एक जनरल को हटाकर एक-एक एसी थर्ड के कोच लगने लगने शुरू हो जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15022/15021 नंबर की गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 09 जनवरी से, 15029/15030 नंबर की गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जनवरी से तथा 22533/22534 नंबर की गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में नौ जनवरी से साधारण द्वितीय श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे। इसके बाद इन ट्रेनों के रेक संयोजन में साधारण श्रेणी के तीन-तीन ही कोच शेष रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में बढ़ती जा रही है एसी थर्ड कोचों की मांग

    ट्रेनों में एसी थर्ड कोचों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण और शयनयान श्रेणी (स्लीपर) कोचों की जगह अधिक से अधिक एसी थर्ड कोच लगाने का निर्णय लिया है। अब ट्रेनों में साधारण के दो से तीन और स्लीपर के अधिकतम चार से पांच कोच ही लगाए जाएंगे।

    नौ माह में बिना टिकट व अनियमित पकड़े गए 14 लाख लोग

    पूर्वोत्तर रेलवे में करीब नौ माह में बिना टिकट, अनियमित और बिना बुक सामान के लगभग 14 लाख लोग (मामले) पकड़े गए हैं। पकड़े गए लोगों से रिकार्ड 100 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की गई है, जो पिछले साल 66.61 करोड़ रुपये की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने तथा रेल राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) संजय मिश्रा के निर्देशन में एक अप्रैल 2022 से दो जनवरी 2023 तक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में वाणिज्य अधिकारियों व कर्मचारियों की गठित टीम ने बड़े पैमाने पर टिकट जांच व बस रेड अभियान चलाया। पकड़े गए मामलों से रेल राजस्व में 50.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बिना टिकट व अनधिकृत यात्रियों के कारण आरक्षण कराकर उचित टिकट धारक रेल यात्रियों को असुविधा होती है। गाड़ियों में अपराध को बढ़ावा मिलता है तथा रेल राजस्व की क्षति होती है। रेल यात्रियों की सुविधा एवं रेल राजस्व की क्षति रोकने के लिए इस तरह के जांच अभियान आगे भी आयोजित किए जाएंगे।