Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways: बैक डोर से बढ़ गया ट्रेनों का किराया, 105 की जगह देनेे पड़ रहे 135 रुपये

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 12:28 AM (IST)

    जनरल बोगियों में चलने वाले आम यात्रियों को भी स्पेशल के नाम जेब ढीली करनी पड़ रही है। सोमवार से शुरू हुई गोरखपुर से लखनऊ छपरा इंटरसिटी में भी किराया बढ़ गया है। गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा में जनरल टिकट पर 30 रुपये अधिक लग रहा है।

    Hero Image
    रेलवे ने बैक डोर से ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना काल में रेल यात्रा महंगी हो गई है। जनरल बोगियों में चलने वाले आम यात्रियों को भी स्पेशल के नाम जेब ढीली करनी पड़ रही है। सोमवार से शुरू हुई गोरखपुर से लखनऊ, मंडुआडीह और छपरा इंटरसिटी में भी किराया बढ़ गया है। गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा में जनरल टिकट पर भी 30 रुपये अधिक लग रहा है। वाराणसी की यात्रा में भी 15 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    105 की जगह 135 रुपये लग रहा जनरल का किराया, ढीली हो रही जेब

    दरअसल, ट्रेनें स्पेशल के नाम पर ही चल रही हैं। सभी स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित कोच ही लग रहे हैं। जिसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति है। ऐसे में इंटरसिटी ट्रेनों में भी लगने वाले जनरल बोगियों के टिकट भी आरक्षित बुक हो रहे हैं। रेलवे के काउंटरों पर आरक्षण के नाम पर सामान्य से 15 से 30 रुपये अधिक किराया देना पड़ रहा है। एजेंटों के यहां इंटरनेट से टिकट बुक कराने पर निर्धारित किराया से 40 से 50 रुपये अधिक लग जा रहे हैं।

    जानकारों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने इंटरसिटी चलाकर स्थानीय लोगों की राह तो आसान बना दी है, लेकिन किराया से कोई समझौता नहीं किया है। जिसका असर आरक्षित टिकटों की बिक्री पर भी पड़ा है। पहले दिन चलीं इंटरसिटी की 30 से 40 फीसद सीटें खाली ही गईं। मंगलवार को चलने वाली गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी के एसी चेयरकार में 148 तथा टूएस (जनरल) में 1034 सीटें खाली थीं। गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी में भी एसी चेयरकार में 164 और टूएस में 1136 सीट खाली थीं। एक तो जानकारी का अभाव और ऊपर से बढ़ा हुआ किराया कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।

    दो इंटरसिटी के जनरल टिकटों की स्थिति

    02531 गोरखपुर- लखनऊ इंटरसिटी में सामान्य दिनों में जनरल का किराया 105 रुपये था, अब 135 रुपये देने पड़े हैं।

    05103 गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी में सामान्य दिनों में जनरल का किराया 90 रुपये था, अब 105 रुपये देने पड़ रहे हैं।

    कल से चलेगी गोरखपुर- मैलानी स्पेशल एक्सप्रेस

    रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर- मैलानी एक्सप्रेस को भी छह से 31 जनवरी तक चलाने की घोषणा कर दी है। इस ट्रेन में भी आरक्षित श्रेणी के ही कोच लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। जनरल कोचों का टिकट भी आरक्षित ही बुक करना होगा।

    05009 गोरखपुर- मैलानी स्पेशल 06 से 31 जनवरी तक प्रत्येक दिन रात 10.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मानीराम से 10.40 बजे से, पीपीगंज से 10.57 बजे से, आनंदनगर से 11.35 बजे से छूटकर सिद्धार्थनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, लखीमपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे मैलानी पहुंचेगी।

    05010 मैलानी-गोरखपुर स्पेशल 06 से 31 जनवरी तक प्रतिदिन शाम 05.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखीमपुर से 06.48 बजे, सीतापुर जंक्शन से रात 07.47 बजे से, लखनऊ जंक्शन से

    10.20 बजे से छूटकर गोंडा, बढ़नी और आनंदनगर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 6.04 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।