Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways Cancelled Trains: मौर्य एक्सप्रेस सहित निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, यहां पढ़ें- पूरी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 09:34 AM (IST)

    Indian Railways Cancelled Trains पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर विभिन्न तिथियों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 19 20 एवं 21 को चलने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर में ही रुक जाएगी। वहीं 18 एवं 19 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मऊ में ही रुक जाएगी।

    Hero Image
    मौर्य एक्सप्रेस सहित विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी दर्जन भर ट्रेनें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस सहित गोरखपुर-देवरिया-भटनी रूट पर चलने वाली दर्जन भर ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर व नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। 22 फरवरी को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट विलंब से चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार देवरिया स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते 17 से 23 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त रहने वाली ट्रेनें

    • 19, 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस।
    • 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान पैसेंजर स्पेशल।
    • 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 15104/15103 बनारस- गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस।
    • 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन।
    • 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा- छपरा एक्सप्रेस।
    • 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
    • 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी- गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 22532 मथुरा जंक्शन- छपरा एक्सप्रेस
    • 20 फरवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

    • 17 फरवरी को चलने वाली 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे- कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 17, 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 20, 21 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे- कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 20 फरवरी को चलने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 20 फरवरी को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 19, 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर -कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।
    • 19 फरवरी को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे- सीवान के रास्ते चलेगी।
    • - 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।
    • - 20 फरवरी को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।
    • 20 फरवरी को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।
    • 20 फरवरी को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 21 फरवरी को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे- कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • 22 फरवरी को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे- कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

    नियंत्रित होकर चलने वाली ट्रेनें

    • 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित रहेगी।
    • 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित रहेगी।

    रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

    • 18 एवं 19 फरवरी को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल गोरखपुर न आकर मऊ में ही रुक जाएगी। 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जाएगी।
    • 19, 20 एवं 21 फरवरी तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी कृषक एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में ही रुक जाएगी। 20, 21 एवं 22 फरवरी तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी- लखनऊ जंक्शन वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलेगी।
    • 20 फरवरी को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी। 21 फरवरी को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जाएगी।