यात्री कृपया ध्यान दें! गोरखपुर- भटनी रूट पर 10 नवंबर तक 24 ट्रेनें हुईं निरस्त, यहां पढ़ें- पूरी जानकारी
Indian Railways Cancelled Trains रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखती है। समय- समय पर विभिन्न सुविधाओं के साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जाता है। वहीं कई बार किसी कारण यात्रियों को कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसी क्रम में दोहरीकरण कार्य सहित अन्य कारणो से 10 नवंबर तक कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर-भटनी, छपरा और वाराणसी रूट पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विभिन्न तिथियों में 24 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 34 गाड़ियों का मार्ग बदल जाएगा, दस ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। दस ट्रेनें विलंब से रवाना होंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार भटनी-पिवकोल नई बाईपास रेल लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है।
औड़िहार-भटनी रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाईपास लाइन के निर्माण के संबंध में 27 अक्टूबर से 05 नवंबर तक प्री नान इण्टरलाकिंग एवं 04 से 08 नवंबर तक नान इंटरलाकिंग होगी। अंतिम दिन रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। उनकी सहमति के बाद बाईपास लाइन सहित दोहरीकरण पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- 27 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
- 27 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 05149/05150 भटनी-बरहज-भटनी स्पेशल भटनी से सलेमपुर के बीच निरस्त रहेगी
- 27 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 05151/05152 भटनी-बरहज-भटनी स्पेशल भटनी से सलेमपुर के बीच निरस्त रहेगी
- 27 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी स्पेशल
- 27 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 05148 वाराणसी सिटी-भटनी स्पेशल
- 28 अक्टूबर से 09 नवंबर तक 05147 भटनी-वाराणसी सिटी स्पेशल
- 28 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर स्पेशल
- 28 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 05444/05443 गोरखपुर-छपरा-मऊ स्पेशल
- 04 से 08 नवंबर तक 05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल
- 05 से 09 नवंबर तक 05141 सीवान-नकहा जंगल स्पेशल
- 02 से 08 नवंबर तक चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
- 04 से 08 नवंबर तक 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
- 04, 07 एवं 08 नवंबर तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस।
मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ ट्रेनें
- 14005/14006 सीतामढ़ी-आनन्द विहार-सीतामढ़ी छपरा-बलिया-इन्दारा के रास्ते चलेगी।
- 04 से 07 नवंबर तक 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी
- 03 से 08 नवंबर तक 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान के रास्ते चलेगी
- 30 अक्टूबर तथा 05, 06 एवं 07 नवंबर को 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान के रास्ते चलेगी
- 01, 04 एवं 08 नवंबर को 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर-कप्तानगंज- सिवान-छपरा के रास्ते चलेगी
- 03 से 05 नवंबर तक 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान के रास्ते चलेगी
- 5 व 6 नवंबर को 12530 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोरखपुर-कप्तानगंज-सिवान के रास्ते चलेगी।
रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेन
27, 28, 31 अक्टूबर एवं 03, 04, 07 नवंबर को 12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी।
स्टेशन पर ही फेल हुआ कुशीनगर एक्सप्रेस का इंजन, डेढ़ घंटे तक खड़ी रही
कुशीनगर एक्सप्रेस का इंजन गोरखपुर स्टेशन पर ही जवाब दे गया। ट्रेन लगभग डेढ घंटे तक प्लेटफार्म नंबर-आठ पर खड़ी रही। ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए रेलवे प्रशासन से शिकायत की। ट्रेन शाम 05:45 बजे जैसे ही रवाना हुई, प्लेटफार्म पर ही इंजन फेल कर गया। तकनीशियनों के इंजन दुरुस्त करने के बाद ट्रेन 07:15 बजे रवाना हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।