Railway Block: गोरखपुर-गोंडा रेल खंड नॉन इंटरलाक कार्य, 11-12 और 13 अगस्त को निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें
गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य के चलते 11 और 12 अगस्त को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं। रेलवे ने बभनान और गौर स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव भी रद्द कर दिए हैं। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की जांच करने की सलाह दी जाती है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित गोविंद नगर-टिनिच-गौर-बभनान(24.64 किमी) के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशन के लिए नॉन इंटरलाक कार्य किया जाएगा। इस वजह से 11 और 12 अगस्त को ब्लाक दिए जाने के गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण किया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि गाड़ियों का बभनान/गौर स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं होगा। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
इन ट्रेनों का निरस्तीकरण
11 व 12 अगस्त को चलने वाली भटनी एवं अयोध्या धाम से 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू, 55093 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी, 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 55031 गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी निरस्त, 55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी, गोंडा से 12 एवं 13 अगस्त को चलने वाली 55032 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी, 12 अगस्त को चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15034/15033 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 10 अगस्त को चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त, 11 अगस्त को 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 11 एवं 12 अगस्त को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच -गोरखपुर विशेष गाड़ी, 55071/55072 नकहा जंक्शन-नौतनवा-नकहा जंक्शन से चलने वाली सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों का हुआ मार्ग परिवर्तन
- 11 अगस्त को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा से चलेगी। इसका ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं होगा।
- दरभंगा से 11 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा, मुजफ्फरपुर से 11 एवं 12 अगस्त 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 10 अगस्त को 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी। 11 अगस्त को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 11 एवं 12 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, 11 अगस्त को 09412 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी, 10 एवं 11 अगस्त को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 11 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 5078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, निर्धारित, 15110 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते से चलेगी।
इन ट्रेनों का हुआ शार्ट टर्मिनेशन, पुर्ननिर्धारण
11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस बस्ती के स्थान परमनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मनकापुर से ही 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस चलेगी। 11 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 150 मिनट, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट, 12512 तिरूवनन्तपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस तिरूवनन्तपुरम से 120 मिनट पुर्ननिर्धारित करके चलाई जाएगी।
बभनान स्टेशन पर अस्थाई रूप से नहीं होगा ठहराव
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 11 अगस्त को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 15556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव बभनान स्टेशन पर नहीं होगा।
इसी तरह से 10 अगस्त को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भी बभनान में नहीं रुकेगी। गौर स्टेशन पर भी 10 अगस्त को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस एवं 11 अगस्त को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस व 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।