Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: ट्रेनों में भी यात्रियों की निगहबानी, 2000 कोचों में लगेंगे सीसी कैमरे

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:35 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। आरक्षित कोचों में चार और जनरल कोचों में छह कैमरे लगेंगे। इससे चोरी और अपराध कम होंगे क्योंकि सभी कैमरे सीधे आरपीएफ कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों में पहले से ही यह सुविधा है और अब नए कोचों में पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे स्टेशन ही नहीं अब ट्रेनों में भी यात्रियों की निगहबानी होगी। यात्रियों की हर गतिविधियों पर रेलवे की पैनी नजर होगी। रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के दो हजार कोचों में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे प्रशासन ने आरक्षित कोचों (वातानुकूलित व शयनयान) में चार तथा जनरल (साधारण) कोचों में छह सीसी कैमरे लगाने की योजना तैयार कर ली है। कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाने से ट्रेनों में चोरी, छिनैती, जहरखुरानी, लूट और डकैती पर अंकुश लगेगा।

    लोगों की यात्रा सुरक्षित होगी। सभी कैमरे आरपीएफ कंट्रोल रूम से सीधे कनेक्ट रहेंगे। इससे निगरानी और कार्रवाई में तेजी लाई जा सकेगी। गोरखपुर जंक्शन पर भी 62 सीसी कैमरे लगे हैं।

    पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर-आनंदविहार एसी हमसफर और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत में सीसी कैमरे लगे हुए हैं। नए कोचों में सीसी कैमरे लग के आ रहे हैं। पहले के निर्मित कोचों में सीसी कैमरे लगाने की कवायद तेज हो गई है।

    जानकारों का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे स्तर पर वर्तमान वित्त वर्ष में 11 हजार से अधिक कोचों में कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अगले दो वर्ष में यात्री ट्रेनों के सभी कोचों में सीसी कैमरे लगा दिए जाएंगे।

    सफर में महिला सुरक्षा की चुनौतियों को देखते हुए अब जितने कोच बनाए जा रहे हैं, उनमें पैनिक बटन लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है, जो मोबाइल एप से भी जुड़ा रहेगा, ताकि आपात स्थिति में यात्री मोबाइल से भी अलर्ट भेज सके। नए कोचों के निर्माण के साथ ही सीसी कैमरे और पैनिक बटन लग जाएंगे।

    पैनिक बटन आपात स्थिति में चालक एवं सुरक्षा दल को भी तुरंत अलर्ट कर सकेगा। यात्रियों विशेषक महिला यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित निगरानी प्रणाली से संदिग्ध गतिविधियों की पहचान पर काम किया जा रहा है।

    यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वोपरि है। इसे सुनिश्चित करने के लिए रेलवे द्वारा निरंतर नूतन प्रयास किया जाता है। वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें सीसी कैमरों से लैस हैं। इसीक्रम में अन्य कोचों में सीसी कैमरे लगाए जाने के लिए योजना बनाई जा रही है।

    - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे