Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Nepal Border: नेपाल में कैसीनो के जुए की लत में बर्बाद हो रहे हैं भारतीय, यहां मुफ्त में परोसी जाती है शराब

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 07:50 AM (IST)

    नेपाल के रुपनदेही जिले में छोटे- बड़े कई कैसीनो संचलित हो रहे हैं। कोरोना काल में कैसीनो बंद होने से कई भारतीय परिवारों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होते ही संचालन शुरू हो गया है।

    Hero Image
    नेपाल में कैसीनो के जुए की लत में बर्बाद हो रहे हैं भारतीय। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवादाता। नेपाल के सीमावर्ती रुपनदेही जिला में धड़ल्ले से खोले जा रहे कैसीनो भारतीयों के लिए बर्बादी का सबब बन रहे हैं। सोनौली व महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बा के कई परिवारों के सदस्य कैसीनो के जुए की लत में पड़ कर कर्ज में डूब गए हैं या फिर उन्हें अपने मकान व भूमि को बेचना पड़ा है। कोरोना काल में कैसीनो बंद होने से कई भारतीय परिवार राहत की सांस लिए थे। लेकिन इधर कोविड के मद्देनजर स्थितियां सामान्य होने से फिर कैसीनो खुल गए हैं। जो भारतीय नागरिकों को बर्बाद करने का सबब बने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ भारतीयों को ही मिलता है प्रवेश

    कैसीनो में जारी नियम कानून से पता चलता है कि उनके रडार पर सिर्फ भारतीय हैं। आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड दिखाकर कैसीनो में सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही प्रवेश दिया जाता है। कैसीनो में भारतीय व नेपाल की मुद्रा स्वीकार की जाती है। नेपाली नागरिकों को कैसीनो में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

    मुफ्त में परोसी जाती है शराब

    कैसीनो में भारतीयों को मुफ्त की शराब व बियर परोसी जाती है। नौतनवा व सोनौली के कई लोग पहले तो मुफ्त शराब व चखने की लालच में कैसीनो में इंट्री कराते हैं। फिर नशा होने पर वह जुए की लत में फंस अपनी रकम गवां देते हैं।

    जारी हुए हैं वीआइपी पास

    नियमति व प्रति माह पांच लाख से अधिक की रकम का जुआ खेलने वाले भारतीयों के लिए कैसीनो संचालकों ने वीआइपी पास जारी किए हैं। इसके अलावा भारतीयों को गुमराह कर कैसीनों में लाने वाले दलालों को मोटी कमीशन दी जाती है।

    क्या कहते हैं लोग

    • नंदलाल जायसवाल ने बताया कि नेपाल में खुले कई कैसीनो से भारतीय नागरिकों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। नौतनवा में कई ऐसे घर है, जो कैसीनों खेलते खेलते बर्बाद हो गए हैं।
    • विकास दुबे ने कहा कि जुआ अपने आप में बहुत खराब नशा है। लोग घर का पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक करने की भी आवश्यकता है।