Independence Day 2023: डाकघरों के काउंटर से मात्र 25 रुपये में खरीदें तिरंगा, आनलाइन बुकिंग की भी है व्यवस्था
तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी डाक विभाग निभा रहा है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए डाक विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। घर-घर तिरंगा पहुंचाने के लिए विभाग ने सभी डाकघरों से झंडा बिक्री किए जाने की व्यवस्था की है। गोरखपुर डाकमंडल ने गोरखपुर और महराजगंज के लगभग सभी प्रमुख डाकघरों को तिरंगा उपलब्ध करा दिया है।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देश के सर्वाधिक नेटवर्क वाले डाक विभाग को भी सौंपी गई है। विभाग ने इसे लेकर पूरी तैयारी की है। फहराने के लिए घर-घर तिरंगा पहुंचे और फहरे भी, इसके लिए विभाग ने अपने सभी डाकघरों से झंडा बिक्री किए जाने की व्यवस्था की है।
सभी प्रमुख डाकघरों को उपलब्ध कराया गया तिरंगा
इसके लिए गोरखपुर डाकमंडल ने गोरखपुर और महराजगंज के लगभग सभी प्रमुख डाकघरों को तिरंगा उपलब्ध करा दिया है। डाकघरों के काउंटर से मात्र 25 रुपये में तिरंगा ग्राहकों को दिया जा रहा है। तिरंगा कपड़े का है और उसका साइज मानक के अनुरूप है। इसके अलावा डाक विभाग ने तिरंगे की आनलाइन उपलब्धता भी सुनिश्चित की है।
यहां बुक करा सकते हैं तिरंगा
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति तिरंगे की आनलाइन बुकिंग कर सकता है। बुकिंग के लिए आनलाइन पेमेंट की व्यवस्था भी की गई है। बुकिंग के दो से तीन दिन के अंदर डाकिये द्वारा संबंधित व्यक्ति को घर पर ही तिरंगा पहुंचा दिया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य है कि 13 को हर घर पर तिरंगा फहराता दिखे।
क्या कहते हैं अधिकारी
गोरखपुर डाकमंडल प्रवर अधीक्षक डाक मनीष कुमार ने बताया कि हर घर में तिरंगा फहराने में तिरंगे की उपलब्धता की बाधा न आए, इसके लिए डाक विभाग ने काउंटर से लेकर आनलाइन तरीके से सामान्य कीमत पर तिरंगा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। सभी प्रमुख डाकघरों में तिरंगे के बिक्री की व्यवस्था कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।