महराजगंज में डाक्टर ने पहले पेट चीर दिया फिर कर दिया आपरेशन से इन्कार

महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के बृजमनगंज रोड पर एक निजी अस्पताल के डाक्टर ने आपरेशन के लिए महिला का पेट चीरा लेकिन जब उन्हें अंदर गंभीर बीमारी नजर आई तो आनन-फानन टांका लगा दिया। महिला का इलाज करने से इन्कार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर करने लगा।