Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में गांवों की ओर बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

    कुशीनगर में कोरोना का संक्रमण गांवों में बढ़ रहा है सतर्क नहीं हुए तो स्थिति भयावह हो जाएगी शहरी क्षेत्र में जहां 80 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं वहीं ग्रामीण इलाकों में 70 कंटेनमेंट जोन हैं इससे यह पता चल रहा है कि गांवों की स्थिति गंभीर होती जा रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Apr 2021 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    कुशीनगर में गांवों की ओर बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

    कुशीनगर: कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे गांवों की ओर बढ़ने लगा है। एक अप्रैल से नगरीय क्षेत्र के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब गांवों में भी बढ़ने लगी है। इसको लेकर जहां स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिग पर जोर दिया जा रहा है। शहर में 80 व ग्रामीण इलाके में 70 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल व क्वारंटाइन किए गए लोग अलग-थलग हैं, तो पंचायत चुनाव में बाहर से गांव आने वाले बिना मास्क व शारीरिक दूरी के एक-दूसरे से मिल रहे हैं। ऐसे खतरा और बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह रही कि शुरूआती दौर में 15 अप्रैल तक नगरीय क्षेत्र में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ी। यह संख्या 6333 थी, जिसमें एक्टिव केस 469 रहे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 65 थी तो स्वस्थ होने वालों की संख्या 5799 पहुंच गई। उस समय कुल कंटेंटमेंट जोन 84 थे, जिसमें ग्रामीण इलाकों की संख्या 22 थी।

    विभाग की मानें तो एक से 15 अप्रैल के बीच ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या चार से पांच फीसद ही रही। सोमवार की जांच रिपोर्ट में 89 पाजिटिव में से 60 फीसद ग्रामीण इलाकों के संक्रमित हैं। 16 से लेकर अब तक ग्रामीण इलाकों में लगभग 325 संक्रमित मिलें हैं,जिनको होम आइसोलेशन व जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब तक कुल संक्रमितों में से 700 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने कहा कि गांवों में लोग गाइड लाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों को मास्क के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन करने जरूरत है। निगरानी समितियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह है वर्तमान स्थिति

    तिथि (अप्रैल) कुल (जांच) निगेटिव पाजिटिव एक्टिव केस कुल केस

    -16 - 1663 - 1549 - 114 - 549 - 6439

    -17 - 2836 - 2697 - 139 - 625 - 6578

    -18 - 1673 - 1579 - 94 - 657 - 6672

    -19 - 1983 - 1880 - 103 - 714 - 6775

    -20 - 1448 - 1333 - 115 - 765 - 6890

    -21 - 2496 - 2394 - 102 - 819 - 6992

    -22 - 1948 - 1737 - 211 - 1002 - 7209

    -23 - 1355 - 1274 - 81 - 1019 - 7285

    -24- 1525- 1390- 135- 1080 -7420

    -25- 1104- 989 - 115- 1058- 7535

    -26- 2200- 2111- 89- 1017- 7624 यह है पाजिटिविटी दर

    सीएमओ ने बताया कि जनपद में मई 2020 से अब तक कुल पाजिटिविटी रेट 1.72 फीसद है तो रिकवरी दर 85.71 फीसद है। मृत्यु दर 0.94 फीसद है।