Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस शहर में नगर निगम की भूमि पर 14 लोगों ने किया अवैध कब्जा, अब प्रशासन करेगा कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Thu, 29 May 2025 11:59 AM (IST)

    गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आवास के पास नगर निगम की भूमि पर 14 परिवारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। नगर निगम ने इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह के भीतर कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि किसी ने भी जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं दिए है।

    Hero Image
    गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आवास के पास है करोड़ों की भूमि। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कमिश्नरी कार्यालय से स्वामी विवेकानंद चौक जाने वाले मार्ग से गोरखपुर क्लब जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति आवास के पास नगर निगम की भूमि पर 14 परिवारों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर अवैध कब्जाधारियों को चिह्नित कर सभी को नोटिस दिया है। साथ ही कहा गया है कि एक सप्ताह में स्वेच्छा से अवैध कब्जा नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए कब्जा हटा दिया जाएगा।

    मौजा अराजी छावनी, तप्पा हवेली, तहसील सदर में अराजी संख्या 151 रकबा 0.214 हेक्टेयर बंजर, अराजी 155 रकबा 0.142 सड़क पटरी, अराजी संख्या 156 रकबा 0.113 सड़क पटरी, अराजी संख्या 154 रकबा 0.077 सड़क पोख्ता उत्तर प्रदेश सरकार खेवट खाता संख्या 01 की भूमि है।

    इस भूमि पर सूरज कुमार पुत्र दीनानाथ, आगनबाड़ी केंद्र, सलीम पुत्र सूल्लू, निसार अहमद पुत्र अज्ञात, अनवर अली पुत्र शेरअली, निसार अहमद पुत्र सल्लू, सहाबुद्दीन पुत्र मुर्तजा, सुम्मन रमजान पुत्र अज्ञात, मुहम्मद हुसैन पुत्र नन्हे, राधेश्याम पुत्र प्यारे लाल मांझी, रवि कुमार पुत्र ओम प्रकाश, अनवर अली पुत्र कोकवा, राजन पुत्र समीद, सलाउद्दीन पुत्र सहवान ने कब्जा कर रखा है।

    कुलसचिव आवास के पास निगम की बेशकीमती भूमि पर 14 परिवारों ने टिन शेड डाल कर अवैध कब्जा कर रखा है। टीम गठित कर भूमि की पैमाइश कराई गई। किसी ने जमीन के मालिकाना संबंधी दस्तावेज भी नहीं दिया। यहां अवैध रूप से मजार और चौकी भी बनाया गया है।-निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त