यूपी के इस जिले में बुलडोजर एक्शन की तैयारी, नगर निगम ने जारी किया नोटिस
Gorakhpur News गोरखपुर के खरैया पोखरा के सुंदरीकरण में बाधक अवैध निर्माणों पर बुधवार को बुलडोजर चलेगा। नगर निगम ने 15 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए हैं जिनमें से 6 ने पक्का निर्माण कर रखा है। सोमवार को प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बशारतपुर के खरैया पोखरा के सुंदरीकरण में बाधा बन रहे अवैध निर्माण पर बुधवार को बुलडोजर चलाने की तैयारी है। सोमवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण रोकने के साथ ही संबंधित को चेताया भी था।
करीब तीन माह पूर्व नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त पैमाइश में 01.55 एकड़ क्षेत्रफल में जिन 15 लोगों का अवैध कब्जा मिला था, नगर निगम ने सभी को नोटिस भी जारी कर रखा है। इनमें छह लोगों ने पक्का निर्माण करा रखा है। जबकि, कुछ ने खाली प्लाट पर चहारदीवारी चलाकर कब्जा किया है।
पैमाइश के दौरान स्पष्ट हुआ था कि अभिलेखों में तालाब का मूल रकबा 3.41 एकड़ है, जबकि मौके पर करीब डेढ़ एकड़ भूमि पर कब्जा है। इसी बीच सोमवार को निगम प्रशासन को जानकारी हुई एक और व्यक्ति की ओर से पोखरे की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रवर्तन दल ने निर्माण कार्य रोकने के साथ ही बाकायदा लाउडस्पीकर के जरिए घोषणा कर अतिक्रमणकारियों को मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी।
सीलिंग की भूमि खोदकर बना दिया तालाब, तहसीलदार ने मांगी रिपोर्ट
भटहट: क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल हरपुर में सीलिंग की जमीन को खोदकर तालाब बनाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह एवं राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने मौके का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार ने सीलिंग की जमीन पर किए गए अवैध खनन की पूरी रिपोर्ट हल्का लेखपाल से मांगी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ माह पहले सीलिंग की जमीन के गाटा नंबर प्रकाशन के बाद भूमाफिया के कब्जे से बाहर जाती दिखी।
पंत पार्क के सामने फिर हुआ अतिक्रमण, पार्किंग में भी जमाया कब्जा
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के ढीले पड़ते ही एक बार फिर दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क के सामने अतिक्रमण हो गया है। खान-पान के ठेले-खोमचों और फूड वैन के साथ ही फोटोकापी आदि की अस्थायी दुकानों की वजह से पार्क के सामने का हिस्सा ही छिप गया है। दुकानों के बाहर लगने वाली भीड़ की वजह से प्रवेश द्वार के पास तक पहुंचना कठिन हो गया है।
पार्किंग तक की जगह पर अतिक्रमण होने से लोग वाहनों को सड़क की पटरी तक खड़ा कर रहे हैं, जिससे प्राय: जाम लग जा रहा है। पिछले माह 13 नवंबर को पार्क में अवैध रूप से संचालित हो रहे दो कियोस्क को बंद कराने के साथ ही प्राधिकरण ने अतिक्रमण भी हटाया था।
इस कार्रवाई के दो-तीन दिन बाद तक तो जगह खाली रही, लेकिन इसके बाद फिर ठेले-खोमचे लगने शुरू हो गए और वर्तमान समय में पार्क के सामने की पूरी जगह पर अतिक्रमण हो गया है। वाहनों को पार्क करने की जगह नहीं मिल पा रही है।
यही नहीं बिना अनुबंध के ही चल रहे दोनों कियोस्क को बंद कराने के बाद ठीक इनके सामने ही अस्थायी दुकानें संचालित की जा रही हैं। इन दोनों कियोस्क के संचालकों पर 11 लाख रुपये से अधिक के किराए का भी बकाया था। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह का कहना है कि अभियान चलाकर फिर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ठेले-खोमचे जब्त भी किए जाएंगे ताकि दोबारा वे वहां उसे नहीं लगा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।