Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणित, विज्ञान के शिक्षकों का ज्ञान बढ़ाएगा आईआईटी गांधीनगर, प्रशिक्षण लेने जाएगी 40 सदस्यीय टीम

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 04:42 PM (IST)

    बीएसए के नेतृत्व में गोरखपुर जिले से 40 सदस्यीय टीम प्रशिक्षण लेने गांधीनगर जाएगी। इससे परिषदीय स्कूलों के बच्चों में विज्ञान और गणित की गतिविधियों की समझ बढ़ेगी। इसके लिए 11 से 15 जून तक प्रशिक्षण का आयोजन होगा।

    Hero Image
    गणित, विज्ञान के शिक्षकों का ज्ञान बढ़ाएगा आईआईटी गांधीनगर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण टीम। परिषदीय स्कूलों के बच्चों में विज्ञान और गणित की गतिविधियों की समझ के लिए गोरखपुर जिले के विज्ञान, गणित विषय के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन), सक्रिय शिक्षक, डायट प्रवक्ता एवं खंड शिक्षाधिकारियों की 40 सदस्यीय टीम आइआइटी गांधीनगर जाएगी। टीम का नेतृत्व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह करेंगे। प्रशिक्षण 11 से 15 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों व अधिकारियों की सूची पर जिलाधिकारी ने मुहर लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 26 व 27 अप्रैल को कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की योग्यता के आकलन के लिए जिले में बेसलाइन एसेसमेंट परीक्षा हुई थी। परिणाम आने पर अधिकांश बच्चे गणित व विज्ञान में ही कमजोर मिले थे। जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया। देश में पहली बार सरल एप आकलन की परीक्षा में कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के अधिगम स्तर के अनुरूप सरल एप के द्वारा ओएमआर शीट का प्रयोग करते हुए आकलन किया गया। जिसमें जनपद के शत-प्रतिशत विद्यालयों के दो लाख 86 हजार के सापेक्ष दो लाख 28 हजार 800 बच्चे इसमें शामिल हुए। परीक्षा में दिव्यांग बच्चे भी उत्साह के साथ प्रतिभागी बने थे।

    समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक विवेक जायसवाल ने बताया कि कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसी के तहत विषयवार पाठ्यक्रमों में निर्धारित 89 लर्निंग आउटकम के आधार पर यह परीक्षा कराई गई थी। गणित व विज्ञान विषय में कमजाेर मिले बच्चों को दक्ष बनाने व उनकी कमियों को दूर करने के बारे में प्रशिक्षण के जरिये जानकारी प्राप्त करने 40 सदस्यीय टीम आइआइटी गांधीनगर जा रही है। जहां वहां के विशेषज्ञ उन्हें प्रशिक्षण देंगे।

    माक इंटरव्यू में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में माक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इंटरव्यू के बाद विशेष विशेषज्ञें ने विद्यार्थियों को उनकी कमियों से अवगत कराया और मुख्य साक्षात्कार और बेहतर तरीके से देने के लिए प्रोत्साहित किया। विषय विशेषज्ञों में विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल, प्रो. आलोक कुमार, डा. पंकज सिंह और डा. शायका तंजील शामिल रहे।

    विभागाध्यक्ष ने बताया कि अंग्रेजी विभाग से करीब आधा दर्जन विद्यार्थियों ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनका साक्षात्कार 20 जून से शुरू हो रहा है। विभाग द्वारा आयोजित दूसरे माक इंटरव्यू में प्रतिभागी प्राची सिंह, अजीत सिंह, प्रीति यादव, प्रियंका मिश्रा व रेनू ने हिस्सा लिया। इस माक इंटरव्यू के लिए प्रतिभागियों ने काफी रूचि दिखाई एवं उनकी प्रस्तुति काफी सराहनीय रही। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों की प्रस्तुति पूर्व की अपेक्षा काफी बेहतर रही है। प्रतिभागियों ने इस माक इंटरव्यू के आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।