ICSE ISC UP Topper List: गोरखपुर की कृष्णा हाईस्कूल, इंटर में सिद्धिमा ने किया जिला टॉप
ICSE ISC UP Topper List हाईस्कूल में कृष्णा ने तो इंटर में सिद्धिमा ने जिला टाप किया है। लिटिल फ्लावर स्कूल चरगांवा में 10वीं के छात्र शांतनु शुक्ला 9 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। काउंसिल फार दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइसीएसई) के सोमवार को घोषित हुए 10वीं 12वीं के रिजल्ट में इस बार सभी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सेंट जोसेफ गोरखनाथ के छात्र कृष्णा ने जहां 99.4 प्रतिशत अंक के साथ कमाल कर दिया, वहीं इंटरमीडिएट में सेंट जोसेफ खोराबार की छात्रा सिद्धिमा ने 99.25 प्रतिशत अंक के साथ अपनी मेधा का जलवा बिखेरा है।
हाईस्कूल में कृष्णा ने तो इंटर में सिद्धिमा ने जिला टाप किया है। लिटिल फ्लावर स्कूल चरगांवा में 10वीं के छात्र शांतनु शुक्ला 99.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के 10वीं के छात्र सिद्धार्थ कौशिक ने 99 प्रतिशत नंबर हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह 12वीं में सेंटपाल स्कूल की छात्रा अदिति चंद 97.75 अंक के साथ द्वितीय और लिटिल फ्लावर स्कूल चरगांवा के छात्र सक्षम श्रीवास्तव 97.25 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। जनपद में इस बार कुल 25 स्कूलों के साढ़े तीन हजार विद्यार्थियों ने हाईस्कूल व ढाई हजार ने इंटर की परीक्षा दी थी।
सोमवार को सुबह 11 बजे जैसे ही रिजल्ट जारी हुआ, स्कूलों में हलचल शुरू हो गई। सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूल का रिजल्ट देखने में जुट गए। अधिकांश विद्यार्थी व उनके अभिभावकों ने घर पर ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखा। इसके बाद अभिभावकों को साथ लेकर विद्यार्थी स्कूल पहुंचे, जहां प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावक उनकी फोटो बनाते रहे। अभिभावकों ने कहा कि हम लोगों के लिए आज का दिन बच्चों ने यादगार बना दिया।
इसे भी पढ़ें- चुनावी मोर्चे पर डटी सियासी 'शक्ति', इन दोनों लोकसभा सीट पर महिलाएं देती हैं कड़ी टक्कर
इंटरनेट मीडिया पर साझा की फोटो
स्कूल में सभी सफल विद्यार्थी अपने सहपाठियों के साथ खूब सेल्फी ली, जिसे इंटरनेट मीडिया पर साझा भी की। हाईस्कूल पास करने वाले अधिकांश विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने कोचिंग न कर सिर्फ सेल्फ स्टडी की है। पिछले साल की तरह इस बार बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर दोनों ही कक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया है।
विद्यार्थियों को दोबारा जांच का मिलेगा मौका
आइसीएससी के जारी परिणाम के बाद यदि किसी छात्र को यदि लगता है कि उसे कम अंक मिले उन्हें कापियों के दोबारा जांच का मौका मिलेगा। छात्र इसके माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका की जांच करा सकेंगे। इसके लिए आवेदन करने वाले छात्र प्रत्येक विषय के लिए एक हजार रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। काउंसिल के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द आवेदन का लिंक खोल दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।