Gorakhpur News: पत्नी ने दवा खिलाने के लिए की जिद, नाराज पति ने कर दी हत्या; गिरफ्तार
गोरखपुर के जंगल कौड़िया में दवा खाने की जिद पर पत्नी वंदना की हत्या करने के आरोपी सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वंदना के भाई की तहरीर पर सोनू और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुदाल भी बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, जंगल कौड़िया। दवा खाने की जिद पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति सोनू सिंह को चिलुआताल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। घटना के बाद महिला के भाई ने तहरीर देकर आरोपित और उसके पिता पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने हमले में प्रयोग कुदाल को भी बरामद कर लिया है।
मीरपुर के रहने वाले सोनू सिंह की शादी वंदना से हुई थी। दोनों से दो बेटे यश सिंह और जस सिंह है। चिलुआताल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चलता है।
सोमवार की रात उसकी पत्नी वंदना दवा खाने के लिए उससे कह रही थी। लेकिन, वह खाने से मना कर रहा था। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया और आरोपित सोनू ने घर में रखे कुदाल से पत्नी पर हमला कर दिया।
उसकी कनपटी पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज करते हुए आरोपित को मंगलवार की देर रात घर से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।