Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: सोनौली हाईवे पर बिना पंजीकरण के चल रहा था होटल, एसडीएम कैंपियरगंज ने किया सील

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 08:48 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य ने छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। उन्‍होंने सोनौली हाईवे के किनारे बने कई होटल और रेस्‍टोरेंट पर छापा मारा। इस दौरान फायर विभाग की एनओसी व सराय एक्ट में पंजीकरण न होने के कारण होटल को सील कर दिया गया। विद्युत सुरक्षा निदेशालय फायर विभाग से भी एनओसी नहीं लिया गया है।

    Hero Image
    रामचौरा में एसडीएम रोहित मौर्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी के मौजूदगी में मोती महल होटल को सीज करते राजस्व कर्मी ।जागरण

    जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। सोनौली हाईवे पर रामचौरा में स्थित मोतीमहल होटल को एसडीएम कैंपियरगंज ने शुक्रवार को सील कर दिया। फायर विभाग की एनओसी व सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर यह कार्रवाई हुई है। ब्लू स्टार होटल में हुई जांच के संबंध में अभी रिपोर्ट नहीं आयी है। इस कार्रवाई के बाद से हाईवे पर होटल चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य ने गुरुवार की शाम चार बजे फायर,फूड,राजस्व, विद्युत सुरक्षा निदेशायल की टीम के साथ होटल मोतीमहल में छापा डाला था। जांच में पता चला कि रामचौरा गांव की प्रधान बिंदु यादव के पति दिलीप यादव इस होटल का संचालन करते हैं। यह हाेटल सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय, फायर विभाग से भी एनओसी नहीं लिया गया है।

    इसे भी पढ़ें-अपनी जान का खतरा बताने वाले भाजपा विधायक फतेह बहादुर बोले, योगी ही हमारे नेता, पूरा है भरोसा

    होटल के कमरों की तलाशी लेने पर उसमें 10 लोग मिले जिसमें दो का विवरण रजिस्टर में था। किचन से जांच के लिए सैंपल लेने के बाद टीम हाईवे पर स्थित अन्नू चौरसिया के होटल ब्लू स्टार पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि यह होटल भी सराय एक्ट में पंजीकृत नहीं है।

    संचालक के पास फायर व विद्युत सुरक्षा निदेशालय का एनओसी भी नहीं है। फूड विभाग की टीम ने यहां भी खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि फायर विभाग की रिपोर्ट पर सराय एक्ट में पंजीकरण न होने पर एसडीएम ने मोतीमहल होटल को सील कराया है। दूसरे होटल के संबंध में जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में खोराबार टाउनशिप से बेघर हुए लोगों मिली बड़ी राहत, अब GDA देगा फ्लैट