Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बोले शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक, बच्चों के विकास में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 01:05 PM (IST)

    सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में आयोजित सम्मान समारोह में वैदिक गणित प्रश्नमंत्र प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने संबोधित किया।

    Hero Image
    सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। जब अभिभावक रुचि लेता है तो बच्चे का विकास बहुत ही मनोयोग से होता है। किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए बच्चे के साथ-साथ अभिभावक का भी सहभागी होना आवश्यक है।

    यह बातें शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने कही। वह सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। विद्यालय की कोषाध्यक्ष प्रो.कीर्ति पांडेय ने कहा कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में सहभाग करना और उसके लिए जागरूक रहना। विद्यालय के अध्यक्ष सीपी द्विवेदी ने कहा कि हर क्षेत्र में हर विषय में यदि मनोयोग से कार्य किया जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत दिनों विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में वैदिक गणित प्रश्न मंच एवं पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देश भर से 11 क्षेत्रों की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग की टीम ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोरखपुर जिले का मान बढ़ाया।

    सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग के प्रधानाचार्य डा. राजेश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सम्मान समारोह का संचालन आचार्य निर्मल यादव व आभार ज्ञापन प्रांतीय वैदिक गणित प्रमुख हरिकिशुन गिरि ने किया। इस दौरान शिशु कुल प्रमुख सुनील समेत विजयी प्रतिभागियों के अभिभावक मौजूद रहे।

    ये छात्र-छात्राएं सम्मानित

    समारोह में वैदिक गणित प्रश्न मंच के तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधु श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, आलोक कुमार प्रजापति तथा गणित पत्र वाचन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नंदिता विश्वकर्मा एवं क्षेत्र स्तर की गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता के बाल वर्ग में तृतीय स्थान पाने वाले छात्र गगन पटेल, सागर गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता को स्मृति चिह्न व नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।