Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway News: गोरखपुर के रास्ते कामाख्या से दिल्ली के बीच चलेगी होली स्पेशल

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 10:50 AM (IST)

    गोरखपुर-चंडीगढ़ और बरौनी-नई दिल्ली के बाद रेलवे बोर्ड ने कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनस (दिल्ली) के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। होली के लिए कई अन्‍य ट्रेनों की भी घोषणा की गई है।

    Hero Image
    कामाख्या से दिल्ली के बीच होली स्पेशल को गोरखपुर के रास्ते चलाने की मंजूरी मिली है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। होली त्योहार में लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होने लगी है। गोरखपुर-चंडीगढ़ और बरौनी-नई दिल्ली के बाद रेलवे बोर्ड ने कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनस (दिल्ली) के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी, जिसमें एसी टू टियर के दो, थ्री टियर के छह, स्लीपर श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के चार कोच लगाए जाएंगे। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। ट्रेन में आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    04050 आनन्द विहार टॢमनस- कामाख्या स्पेशल 19 व 26 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्ती के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से अपराह्न 03.05 बजे छूटेगी। सिवान, छपरा होते हुए तीसरे दिन अपराह्न 03.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

    04049 कामाख्या-आनन्द विहार टॢमनस स्पेशल 23 व 30 मार्च को सुबह 05.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, छपरा, सिवान होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से रात 02.40 बजे छूटेगी। बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद के रास्ते शाम 06.15 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

    11 से सप्ताह में तीन दिन चलेगी गोरखपुर-कोच्‍चुवेली स्पेशल

    रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 02511/02512 गोरखपुर-को'चुवेली-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 11 अप्रैल से सप्ताह में दो की जगह तीन दिन चलेगी। ट्रेन का रेक संयोजन भी बदल जाएगा। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 02511 गोरखपुर-को'चुवेली प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा 02512 को'चुवेली-गोरखपुर प्रत्येक बुधवार, रविवार व मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 04, स्लीपर के 11, एसी टू टियर के एक व थ्री टियर के पांच कोच लगाए जाएंगे। 02589/02590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर और 02591/02592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर का रेक संयोजन भी बदल जाएगा।

    बदले हुए समय से चलेगी, पुणे- गोरखपुर, यशवंतपुर-गोरखपुर व दादर

    यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक संशोधन किया है। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार आठ अप्रैल से 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर, 13 अप्रैल से  05017 एलटीटी-गोरखपुर दादर एक्सप्रेस का समय कुछ स्टेशनों पर बदल जाएगा। वहीं 02031 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 20 मार्च अपराह्न 03.45 बजे प्रस्थान करेगी।