Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच दो फेरा में चलेगी होली स्पेशल, बरौनी-नई दिल्ली का भी फेरा बढ़ा

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 10:45 AM (IST)

    गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच दो फेरा में होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो गई। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 04 शयनयान श्रेणी के 06 एसी थर्ड टियर के 06 और एसी टू टियर के 02 कोच लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच दो फेरा में चलेगी होली स्पेशल। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। पहले से चल रहीं एक्सप्रेस ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाने के साथ रेलवे प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेनों को भी संचालित करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। बुधवार को गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच दो फेरा में होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो गई। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, एसी थर्ड टियर के 06 और एसी टू टियर के 02 कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरौनी-नई दिल्‍ली को मिली यह ट्रेन

    इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते बरौनी-नई दिल्ली के बीच भी चार फेरा में एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार ट्रेनों में आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

    इस टाइम पर चलेंगी ट्रेनें

    04924 चण्डीगढ़- गोरखपुर स्पेशल 18 और 25 मार्च को चण्डीगढ़ से रात 11.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा के रास्ते दूसरे दिन शाम को 05.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ स्पेशल 19 और 26 मार्च को रात 10.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर के रास्ते दूसरे दिन अपह्न 03.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

    04040 नई दिल्ली- बरौनी स्पेशल 19, 23, 26 व 30 मार्च को शाम 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 09.10 बजे छूटकर छपरा के रास्ते अपराह्न 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

    04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 20, 24, 27 व 31 मार्च को शाम 07.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन छपरा, सिवान के रास्ते रात 01.30 बजे गोरखपुर से छूटकर लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन शाम को 04.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

     
    टिकट बुक होने के बाद भी गायब हो गया नाम, बोर्ड तक पहुंचा मामला

    बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में टिकट बुक होने के बाद भी दर्जनों लोगों की यात्रा नहीं हो पाई। सीट पर बैठने के बाद भी उन्हें उतरना पड़ा। मामला बोर्ड तक पहुंचा तो पता चला पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर (पीआरएस) के सर्वर में खामी के चलते इस तरह की समस्या आई है। गोरखपुर और हाजीपुर में शिकायत के बाद टीडीआर (टिकट डिपाजिट रसीद) के माध्यम से यात्रियों का किराया वापस करने की तैयारी चल रही है।

    यह है मामला

    दरअसल, आठ मार्च को बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस में गोरखपुर आने वाले दर्जनों यात्री उस समय परेशान हो उठे, जब कंफर्म टिकट के बाद भी सीट नहीं मिला।  चार्ट से नाम ही गायब था। वेटिंग वाले यात्रियों का टिकट कंफर्म हो गया था। जानकारों के अनुसार आठ मार्च को कोलकाता स्थित पीआरएस में आग लग जाने के चलते टिकटों की बुकिंग प्रभावित हुई थी। कई ट्रेनों में कुछ यात्रियों के बुक टिकट ही सर्वर से उड़ गए थे।