Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus lockdown : सर्दी-जुकाम से परेशान न हों, यह कोरोना वायरस नहीं है Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Apr 2020 12:09 PM (IST)

    Coronavirus lockdown फिजिशियन डॉ. चक्रपाणि पांडेय ने कहा कि वायरल फीवर का मौसम चल रहा है। इस समय सर्दी-जुकाम बुखार खांसी सामान्य बात है। इससे घबराएं नहीं।

    Coronavirus lockdown : सर्दी-जुकाम से परेशान न हों, यह कोरोना वायरस नहीं है Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण के 'हैलो डॉक्टर' में कार्यक्रम फिजिशियन डॉ. चक्रपाणि पांडेय से लोगों के सवालों के जवाब दिए। लोगों ने उनसे सर्दी-जुकाम, खांसी आदि बीमारियों के बारे में सवाल किए और यह भी पूछा कि यह कोरोना तो नहीं। डॉ. पांडेय ने कहा कि वायरल फीवर का मौसम चल रहा है। इस समय सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी सामान्य बात है। इससे घबराएं नहीं। भीड़ में न जाएं। ज्यादा बुखार हो तो पैरासीटामाल ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल : बुखार था, ठीक हो गया लेकिन अभी नाक से पानी बह रहा है। यह कोरोना का लक्षण तो नहीं? - एके सोनार, सूर्यकुंड

    जवाब : इसका संबंध कोरोना से नहीं है। मौसम बदलने की वजह से ऐसा हो जाता है। एंटी एलर्जिक दवा ले लें, ठीक हो जाएगा।

    सवाल  : मेरी माताजी को चार दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। पहले भी कभी-कभी हो जाती थी। - शशिबाला, राप्तीनगर

    जवाब : यदि आपके यहां कोई बाहर से नहीं आया है तो घबराने की बात नहीं है। जो चिकित्सक देखते हैं, उनसे बात कर दवा ले लीजिए।

    सवाल : गर्म पानी पी रहे हैं तो मुंह सूख रहा है। - बाबूलाल, रुस्तमपुर

    जवाब : गर्म नहीं, ताजा पानी पीजिए।

    सवाल : खांसी व सफेद बलगम आ रहा है और शरीर में अकडऩ है। - मारुति नंदन मिश्रा, सूबा बाजार

    जवाब : तुलसी व अदरक का काढ़ा पीजिए, ठीक हो जाएगा। शरीर में ज्यादा अकडऩ हो तो पैरासीटामाल ले सकते हैं।

    सवाल : मैं रेलवे कॉलोनी में रहता हूं, रात को सन्नाटा रहता है, क्या मैं टहल सकता हूं ? - प्रवीन कुमार, मोहद्दीपुर

    जवाब : भीड़ से बचना है, शारीरिक दूरी जरूरी है। सन्नाटा है तो टहल सकते हैं।

    सवाल : 11 साल का बेटा है, हमेशा छींकता रहता है। - रणवीर सिंह, नेपाल रोड

    जवाब : अभी उसे एंटी एलर्जिक खिला दीजिए। लॉकडाउन खत्म होने के बाद किसी डॉक्टर को दिखा दें।

    सवाल : मैं पशु पालक हूं। क्या पशुओं से कोरोना फैलता है ? - रामसागर, बेलघाट

    जवाब : पशुओं को यदि कोई दूसरा नहीं छूता है तो खतरा नहीं है। लोगों से दूरी बनाए रखें।

    सवाल : मुझे बुखार जैसा लग रहा है लेकिन थर्मामीटर से नापने पर आ नहीं रहा है। - सतीश कुशवाहा, दीवान बाजार

    जवाब : यह मौसम बदलने की वजह से है। पैरासीटामाल सुबह-शाम तीन दिन ले लें।

    इन लोगों ने भी पूछ सवाल

    इसके अलावा गोरखनाथ से मो. आदिल अंसारी, हांसूपुर से विश्वजीत श्रीवास्तव, चरगांवा से सौरभ श्रीवास्तव, सरस्वतीपुरम से राजदेव सिंह, कूड़ाघाट से मनीष, सिंघडिय़ा से शुभांगम श्रीवास्तव, सहजनवां से रणजीत सिंह, हुमायूंपुर से निधि पांडेय व विकास नगर से नागेश्वर तिवारी ने भी सवाल पूछे।