Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: यूपी के पूर्वांचल में मौसम ने अचानक बदली करवट, 250 ग्राम के ओले देख दहशत में आए लोग; 4 की मौत

    Updated: Thu, 01 May 2025 09:32 PM (IST)

    पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली। गोरखपुर देवरिया और बस्ती में भारी ओलावृष्टि और बारिश हुई। ओलावृष्टि से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। वहीं कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। अचानक शुरू हुई ओलावृष्टि से सड़कों पर बर्फ की चादर पसर गई। आम और लीची की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    यूपी के पूर्वांचल में मौसम ने अचानक बदली करवट

    जागरण टीम, गोरखपुर। पूर्वांचल में मौसम ने गुरुवार सुबह अचानक करवट ली। गोरखपुर, देवरिया और बस्ती में तेज गरज-चमक के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। गोरखपुर में ओले इतने बड़े और भारी थे कि लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। 50 से अधिक दोपहिया व चारपहिया वाहनों की हेडलाइट, शीशे व साइड मिरर टूट गए। वज्रपात की चपेट में गोरखपुर में वृद्धा और किशोर तो बस्ती में दंपती ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विशेषज्ञों के अनुसार स्थानीय स्तर पर वायुमंडल में तापमान शून्य से 80 डिग्री तक नीचे की वजह से गोरखपुर और आसपास के जिलों में आंधी-बारिश के साथ बिजली व ओलावृष्टि हुई। गोरखपुर में सुबह 9:30 बजे के आसपास शुरू हुए ओलावृष्टि में 100 से 250 ग्राम तक के ओले गिरे, जिससे वाहनों के शीशे टूट गए। अचानक शुरू हुई ओलावृष्टि से सड़कों पर बर्फ की चादर पसर गई।

    ओलावृष्टि के बाद तेज बारिश

    ओले गिरते ही लोगों ने खुद को और अपने वाहनों को सुरक्षित करने की कोशिश की। कई स्थानों पर दुकानदार शटर गिराकर छिप गए और राहगीर किसी छत या पेड़ की ओट में चले गए। पशुओं के साथ ही पक्षी भी सुरक्षित ठिकाना ढूंढते नजर आए। ओलावृष्टि रुकने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई।

    सहजनवां के बनकटिया में आम बीनने गए दो किशोर वज्रपात से झुलस गए। इसमें एक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। केवटलिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से सुशीला देवी की मृत्यु हो गई। बस्ती में खेत में काम कर रहे दंपती वज्रपात की चपेट में आ गए। बारिश थमने पर दोनों के शव खेत में पड़े मिले।

    लीची की फसल को नुकसान

    ओलावृष्टि और वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। संतकबीर नगर के कई इलाकों में वर्षा हुई। देवरिया में तेज वर्षा और ओलावृष्टि से लीची की फसल को नुकसान हुआ है। विभिन्न स्थानों पर पोल टूटने से कई क्षेत्रों में बत्ती गुल रही।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते दारोगा को थाने से किया गिरफ्तार