Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व पीएम बाजपेयी की जयंती पर आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला, जांची गई 800 लोगों की सेहत

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 06:50 AM (IST)

    नगर पंचायत गायघाट के पूरब चौराहा स्थित बारात घर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

    Hero Image
    विदेश से आए यात्री का आरटीपीसीआर जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। सौ. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नगर पंचायत गायघाट के पूरब चौराहा स्थित बारात घर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई. दीपक नायक और ई. आलोक त्रिपाठी ने की। स्वास्थ्य मेला में कुल 800 मरीजों का पंजीकरण कर जांच,परामर्श और निश्शुल्क दवाएं वितरित की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सरकार कृत संकल्पित

    मुख्य अतिथि उद्यान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों से लोगों को अपने ही गांव और क्षेत्र में एक ही स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाती हैं। सरकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की। कहा कि टीकाकरण कराने के बाद भी घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर लगायें। उन्होंने स्वास्थ्य मेला में आये चिकित्सकों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

    इन डाक्‍टरों ने दिया परामर्श

    स्वास्थ्य मेला में डा.अंकिता राय, डा.राहुल नायक, डा.सतीश नायक, डा. प्रमोद नायक, डा.अमित नायक, डा. रीतिका दीवान, डा.सन्तोष चौरसिया, डा. रिचा ओझा, डा.पवन चौधरी, डा. ज्योति ओझा, डा.मनीष पाण्डेय, डा.उमाशंकर नायक, डा. राकेश चन्द यादव ने अलग-अलग स्टाल पर विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया।

    यह रहे मौजूद

    महादेवा विधायक रवि सोनकर, ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, विष्णु दत्त शुक्ल, अरविंद पाल,बालकृष्ण उर्फ पिन्टू तिवारी, अखण्ड सिंह, उदयभान, चन्द्रशेखर मुन्ना, महेश सोनकर, मनोज पासवान, मनीष तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, विमल मिश्रा, प्रेम नारायण आजाद, डॉ लालजी आजाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    कोरोना मुक्त जिले में 822 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

    बस्ती जिले में 25 दिसंबर को 822 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोई सक्रिय मरीज नहीं है, ऐसे में जिला पूरी तरह से कोरोना से मुक्त है।एसीएमओ डा.फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11718 है,उसमें से 11388 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 2207 की जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। यहां कोरोना संक्रमण से अब तक 330 की मौत हो चुकी है। कोविड जांच के लिए अब तक नौ लाख 33 हजार 435 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से नौ लाख 31 हजार 228 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इसमें नौ लाख 19 हजार 510 की रिपोर्ट निगेटिव रही है।

    रेलवे व बस स्‍टेशनों पर लिए गए सेंपल

    शहर के विभिन्न स्थलों व रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और बड़ेवन ओवरब्रिज से कोविड जांच के लिए कुल 1792 सैंपल लिए गए हैं। एसीएमओ ने लोगों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग नियमित मास्क का प्रयोग करें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना विभाग को दें और जांच में सहयोग करें।

    विदेश से लौटे 53 यात्रियों की हुई आरटीपीसीआर

    शहरी क्षेत्र में विदेश से लौटे 53 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा ने बताया कि दुबई, साउदी अरब आदि देशों से यात्री लौटे हैं। एक यात्री को छोड़कर शेष की रिपोर्ट निगेटिव है। उन्हें उनके घर पर ही 10 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। चिकित्सा टीम निगरानी रखेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner