Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हक के लिए मजदूरों ने बुलंद की आवाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 May 2018 01:27 AM (IST)

    गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मंगलवार को अनेक श्रमिक संगठनों ने जुलूस, पदयात्रा व संगोि ...और पढ़ें

    Hero Image
    हक के लिए मजदूरों ने बुलंद की आवाज

    गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मंगलवार को अनेक श्रमिक संगठनों ने जुलूस, पदयात्रा व संगोष्ठियां आयोजित कर अपने हक के पक्ष में आवाज बुलंद की। संघर्ष का संकल्प लेते हुए मजदूरों ने उपेक्षा व शोषण पर नाराजगी जताई तथा कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे और कभी नहीं झुकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रमिक समाज कल्याण संघ, परिवहन निगम के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में श्रमिक दिवस पर शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कहा गया कि आउट सोर्सिग मजदूरों को मनरेगा से भी कम वेतन मिलता है। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रामदुलारे व संचालन उपाध्यक्ष फिरंगी प्रसाद शास्त्री ने किया। शाखा मंत्री दयाशंकर ने श्रमिकों के शोषण व उत्पीड़न पर प्रकाश डाला। शाखा मंत्री रमाशंकर यादव, क्षेत्रीय मंत्री सच्चिदानंद शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में भोजनावकाश के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल कार्यालय पर गेट मीटिंग आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि एक मई को शिकागो में मजदूरों द्वारा दिए गए बलिदान के फलस्वरूप ही कामगारों के काम के घंटे निर्धारित किए गए व अन्य सुख-सुविधाएं प्राप्त हुई हैं। वर्तमान समय में सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर उन्हें छीनने का प्रयास कर रही है। इसे रोकने के लिए श्रमिकों को संकल्पबद्ध होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। पूर्व महामंत्री पीके शर्मा व महामंत्री रूपेश पांडेय ने संबोधित किया। संचालन अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर आशीष भूषण, रामसूरत, पीएन तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, विद्युत मजदूर पंचायत यूनियन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, माकपा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जदयू, फर्टिलाइजर मजदूर, किसान सभा, एटक, विद्युत मजदूर पंचायत, केंद्रीय ट्रेड यूनियन आदि संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई पार्क, नगर निगम में बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मजदूरों के हक पर कुठाराघात कर रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, मजदूरों की छंटनी हो रही है, कल-कारखानों में ठेकेदारी प्रथा पर काम हो रहा है। अध्यक्षता एटक के ओमप्रकाश चंद व संचालन अश्वनी कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर इस्माइल खां, राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद राम सहित अनेक संगठनों के लोग उपस्थित थे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में आयोजित बैठक में मजदूर हित में कार्य करते शहीद हुए मजदूरों तथा स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन महामंत्री अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जगदीश राव, आरके भास्कर, केएम लाल, रामआसरे यादव, शीला द्विवेदी व राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

    ------------------

    जुलूस निकाल दिखाई एकजुटता

    भाकमा (माले) व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन स्थित पार्टी कार्यालय से मंडलायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकालकर शोषण व उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। वे श्रम कानूनों में परिवर्तन, निजीकरण व ठेकाकरण के विरोध में नारे लगा रहे थे। उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय पर सभा की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा। उन्होंने मुख्य रूप से दैनिक मजदूरी 692 रुपये करने तथा मनरेगा में सौ दिन की जगह पूरे वर्ष भर काम देने की मांग की। भाकमा (माले) के जिला सचिव राजेश साहनी, अखिल भारती खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव विनोद भारद्वाज, मनोरमा चौहान आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रामानंद, सपना, रामअवध, राजेश चौहान आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में भारतीय भवन निर्माण व अन्य मजदूर यूनियन के तत्वावधान में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा काली मंदिर, गोलघर से शुरू होकर रानी लक्ष्मीबाई पार्क, नगर निगम पहुंची। वहां सभा आयोजित की गई। सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, डा. प्रभाकर मिश्रा, हरगोविंद चौबे, धु्रव कुमार मल्ल, रामजी चौहान आदि उपस्थित थे।