GST दरों में संशोधन की तैयारी, पुराने उत्पाद पर लगेंगे नए दाम के स्टीकर
गोरखपुर में जीएसटी की संशोधित दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। सरकार ने पुराने स्टॉक को 31 सितंबर तक नई दरों पर बेचने का आदेश दिया है। कंपनियाँ पुराने एमआरपी पर नए दाम के स्टिकर लगा रही हैं और व्यापारी स्टॉक खत्म करने में जुटे हैं। इलेक्ट्रिक सामान विक्रेता नए मूल्यों का आंकलन कर रहे हैं। हिंदुस्तान लीवर के डिस्ट्रीब्यूटरों को कंपनी से निर्देश मिल चुके हैं।

जागरण संवददाता, गोरखपुर। जीएसटी की संशोधित दरें 22 सितंबर से लागू होने वाली हैं। सरकार ने आदेश जारी किया है कि 31 सितंबर तक बाजार में उपलब्ध पुराने स्टाक को या तो खपाया जाए अथवा नई दरों के अनुसार संशोधित मूल्य पर बेचा जाए। इस आदेश के बाद गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कारोबारी, कंपनियों व स्टाकिस्ट ने तैयारी तेज कर दी है।
कंपनियां पुराने एमआरपी वाले पैकेट और डिब्बों पर नए दाम के स्टीकर छपवाने में जुट गई हैं। वहीं, स्टाकिस्ट व डिस्ट्रीब्यूटर अपने गोदामों में पड़े पुराने माल को तेजी से खपत करने लगे हैं। कंपनियां और व्यापारी नई व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की कवायद में जुट गए हैं।
इलेक्ट्रिक सामान के थोक व फुटकर विक्रेता आनंद रूंगटा ने बताया कि प्रेशर कुकर, वाटर फिल्टर, क्राकरी के कुछ उत्पाद व एसी आदि पर जीएसटी की नई दरों के अनुसार नए उपभोक्ताओं मूल्यों का आंगड़न शुरू कर दिया है।
22 सितंबर से नई दरों के स्टीकर उत्पादों पर लग जाएंगे और नई लागू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी की दरें कम होने से किसी भी व्यापारी को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा। आने वाले कुछ माह में जिन्होंने अधिक जीएसटी दिया है उनका समायोजन स्वत: हो जाएगा।
हिंदुस्तान लीवर के डिस्ट्रीब्यूटर्स रमेश रामरायका ने बताया कि कंपनी का इसको लेकर निर्देश प्राप्त हो चुका है। 22 से हम पुराने माले पर नई दरों का स्टीकर लगाकर माल की बिक्री करेंगे। कंपनी ने आश्वास्त किया है पहले का जो भी माल डिपो में पड़ा हुआ है उस पर घटे हुए मूल्य का स्टीकर लगाकर व्यापारियाें को उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Update: फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, 30 तक करना होगा आवेदन
थोक कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि सरकार का निर्देश स्पष्ट है, पुराने स्टाक को 31 तक खत्म करना है। इस कारण हम फुटकर दुकानदारों के आर्डर पर उन्हें तत्काल माल उपलब्ध करा रहे हैं ताकि, स्टाक समय से खत्म हो सके।
कास्मेटिक के थोक व्यापारी मोहम्मद सलमान ने बताया कि हम भी तेजी से स्टाक खपाने में लगे हैं। कई बार छोटे दुकानदारों को संशोधित दरों की जानकारी नहीं रहती, इसलिए नया स्टीकर बेहद जरूरी हैं, जिसके अनुसार हम तैयारी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।