Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज में सांसद खेल स्पर्धा का शानदार आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाए कौशल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 01:33 AM (IST)

    सदर विधानसभा के जिला स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के पुत्र रोहन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से झंडा फहराकर गुब्बारा उड़ाकर व मशाल देकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

    Hero Image
    महराजगंज में सांसद खेल स्पर्धा का शानदार आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाए कौशल

    महराजगंज: सांसद खेल स्पर्धा के तहत महराजगंज जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शानदार आगाज हुआ। जिले के पांचों विधानसभा के खेल मैदान पर पहुंचे खिलाड़ियों ने जहां अपने कौशल का प्रदर्शन किया, वहीं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर उनका हौसला बढ़ाया। 15 और 16 को आयोजित विधानसभावार प्रतियोगिता के मेधावियों को ही 17 से 21 तक जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसके लिए खिलाड़ी पूरे मन से खेल में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर विधानसभा के जिला स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के पुत्र रोहन चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से झंडा फहराकर, गुब्बारा उड़ाकर व मशाल देकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर विधायक कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया से प्रेरणा लेते हुए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गांव ,जनपद ,प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। रोहन चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश में हर युवा के मन में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इस विश्वास के साथ प्रत्येक सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की मदद से खेल महाकुंभ के साथ जुड़कर इस आयोजन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, रामप्रीत गुप्ता, सीजे थामस, विध्यवासिनी सिंह, ओम प्रकाश पटेल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में वालीबाल पुरुष वर्ग में इस्लामिया क्लब गबड़ुआ विजेता, जबकि डीएनआइसी चौक बाजार की टीम उपविजेता रही। पुरुष कुश्ती में 55 किग्रा भार वर्ग में नीरज, 60 किग्रा में सत्येंद्र कुमार, 70 किग्रा में संतोष कुमार, 75 किग्रा में नगीना, 80 किग्रा में अनुपम यादव विजेता रहे। गोला क्षेपण बालक वर्ग में विपिन मौर्य प्रथम, आफताब आलम द्वितीय रहे। कुश्ती बालिका में 55 किग्रा में रोशनी, 60 किग्रा में करीना, 70 किग्रा में सपना के अलावा लंबी कूद बालिका में सुभावती प्रथम, रागिनी द्वितीय व सलोनी तृतीय स्थान पर रहीं।

    इस अवसर पर अभिषेक श्रीवस्तब, अजय पटेल, संजीव शुक्ला, वीरेंद्र लोहिया, रज्जू भैया, राजीव द्विवेदी, राजेन्द्र पटेल, अश्वनी पटेल, महेश चौरसिया, सुधाकर पटेल, बलराम दुबे, ़गोविद जायसवाल आदि मौजूद रहे। उद्घाटन मैच में बालिकाएं रहीं अव्वल

    नौतनवा इंटर कालेज खेल मैदान में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व राष्ट्रगान से किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी, लालचंद चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया। खेल में पहले दिन 100, 200 व 400 मीटर दौड़ में बालक व बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें 100 मीटर दौड़ बालिका संवर्ग से प्रथम शीतल गौड़ निवासी नौतनवा व द्वितीय स्थान पर सविता गुप्ता निवासी कोहरगड्डी रहीं। बालक वर्ग से प्रथम शहवान अली निवासी ग्राम शीशमहल व द्वितीय संदीप निवासी रतनपुर को घोषित किया गया। बालिका संवर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम तृप्ति मिश्रा निवासी मिश्रवलिया व द्वितीय पूनम मौर्य निवासी ग्राम सुंडी रहीं। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग से प्रथम रीमा ग्राम रतनपुर व द्वितीय खुशबू प्रजापति हरदी डाली रहीं। इस दौरान सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, बबलू सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज राना, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नगर अध्यक्ष अजय अग्रहरि, बृजेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

    आनंदनगर संवाददाता के अनुसार आनंदनगर कस्बे में स्थित मिनी स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। लंबी कूद में सुशील प्रथम व कन्हैया चौहान द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में अंकिता प्रथम व सानिया द्वितीय स्थान पर रही। ऊंची कूद बालिका वर्ग में सुमन प्रथम व लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। गोला क्षेपण बालिका वर्ग में सैयदा खातून प्रथम व अंजू द्वितीय स्थान पर रही।

    जहदा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के बापू शताब्दी इंटर कालेज में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ विधायक प्रेमसागर पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। विधायक ने कहा कि इस स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य गांव के पिछड़े क्षेत्र के बच्चों में उत्साह भरकर उनको खेल के प्रति रुचि पैदा कर उन्हें निखारना है। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर बालिका दौड़ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस दौरान भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, धीरज तिवारी, हरिनाथ आदि रहे।

    परतावल संवाददाता के अनुसार पंचायत इंटर कालेज परतावल में पनियरा विधान सभा स्तर का सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत हुई। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में खेल का आयोजन किया जा रहा है। खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुश्ती में 55 किलो वर्ग मे श्याम सुंदर यादव प्रथम विमलेश द्वितीय, 60 किलो वर्ग मे अमर नाथ यादव प्रथम प्रिस द्वितीय, 70 किलो वर्ग मे बृजेश यादव प्रथम तथा अरुण यादव द्वितीय, 75 किलो वर्ग मे रविचंद्र यादव प्रथम अभिषेक यादव द्वितीय, 80 किलो वर्ग मे नितेश प्रथम रियाज द्वितीय, बालक दौड़ मे शनि सिंह प्रथम राजकमल द्वितीय, शाट पुट में विनय सिंह प्रथम श्रवण गुप्ता द्वितीय रही। आरके स्कूल व पिपरा बाबू की टीम विजयी

    महराजगंज: सांसद खेल स्पर्धा के तहत सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आरके स्कूल व पिपरा बाबू की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को शिकस्त देते हुए उद्घाटन मैच को जीत लिया।

    क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहन चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रथम मैच आरके स्कूल और लक्ष्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट गवांकर 91 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पाली में 91 रनों का पीछा करने उतरी आरके स्कूल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में से आठ ओवर में ही नौ विकेट गवांकर मैच को जीत लिया। इसी तरह दूसरा क्रिकेट मैच पिपरा बाबू और सतभरिया के बीच खेला गया। बल्लेबाजी करते हुए पिपरा बाबू की टीम ने आठ ओवर में तीन विकेट गवांकर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबकि सतभरिया क्लब की टीम पूरे आठ ओवर में चार विकेट गवांकर मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह से दूसरा मैच पिपरा बाबू ने 45 रनों से जीत लिया।

    प्रतियोगिता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विध्यवासिनी सिंह व कुलदीप मणि त्रिपाठी की देखरेख में संपन्न हुआ। अंपायर के रूप में शुभम, आंचल, शक्ति पटेल और निखिल शुक्ला ने अपना दायित्व निभाया। स्कोरर अनुज राव रहे। मैच में क्रिकेट प्रशिक्षक अतुल मणि त्रिपाठी, किशन गुप्ता, सद्दाम हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner