Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी, 44.85 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट बनेगी यह सड़क

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:58 PM (IST)

    गोरखपुरवासियों के लिए खुशखबरी! गोलघर और आसपास की तीन सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 44.85 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है। बेंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर बनने वाली इन सड़कों पर पार्किंग और पैदल चलने वालों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। इन सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड्स) योजना में शामिल कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।

    Hero Image
    गोलघर की सड़के बनेंगी स्मार्ट। जागरण (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोलघर और इससे जुड़ी तीन सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए 44 करोड़ 85 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। इसका शासनादेश होने के बाद नगर निगम ने निविदा प्रक्रिया शुरू करा दी है। मार्च में निविदा डालने की तिथि निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सड़क बनाने के साथ ही पार्किंग, डक्ट व पैदल चलने वालों की सहूलियत के इंतजाम किए जाएंगे। कार्यदाई संस्था पांच साल तक सड़कों का रखरखाव भी करेगी। बंगलुरु और चेन्नई की तर्ज पर सड़कें बनेंगी।

    गोलघर में तीन सड़कों की लंबाई 4.46 किलोमीटर है। पूरे गोलघर के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने इन सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया था। इसके बाद इन सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड्स) योजना में शामिल कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।

    अब शासन ने इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है। इससे पहले शाहपुर में सीएम ग्रिड्स में सड़क का निर्माण हो रहा है। 20 फरवरी को प्री बिड मिटिंग होगी। 11 मार्च को निविदा डालने और खोलने की अंतिम तिथि है।

    इसे भी पढ़ें-  'बरसात' तक हो जाएगा रामगढ़ताल किनारे नया सवेरा, देवरिया बाईपास तक दिखेगी खूबसूरती

    सड़कों के किनारे बनेगी पार्किंग। जागरण


    ये हैं सड़कें

    • शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, आंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए ऐश्प्रा तिराहा तक और हरिओम नगर तिराहा से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहाल तक की सड़क की लंबाई दो किलोमीटर 270 मीटर है। यह सड़क 15 मीटर चौड़ी है।
    • शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा विजय चौक होते हुए गणेश चौक तक की सड़क की लंबाई एक किलोमीटर 250 मीटर है। यह सड़क 15 मीटर चौड़ी है।
    • कचहरी चौराहा से काली मंदिर चौक तक की सड़क की लंबाई 842 मीटर है। यह सड़क 28 मीटर चौड़ी है।

    शासन ने सीएम ग्रिड्स के दूसरे चरण में गोलघर की तीन सड़कों के लिए बजट का शासनादेश जारी कर दिया है। निविदा प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। काम होने से गोलघर क्षेत्र की सुंदरता और बढ़ जाएगी। -गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त।

    इसे भी पढ़ें- प्रदेश में सबसे गर्म काशी: पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाया वाराणसी का तापमान, फरवरी का टूटा रिकॉर्ड

    पार्किंग और पैदल चलने की सुविधा

    तीनों सड़कों के किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए रास्ता का निर्माण होगा। यह सड़क से कुछ ऊंचाई पर होगा ताकि पैदल चलने वालों को कोई परेशानी न हो। सड़क के दोनों किनारे पर पौधारोपण भी किया जाएगा। सड़क के किनारे बिजली, पानी, सीवर लाइन आदि बिछाई जाएगी। बेंच लगाकर बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी।