Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Zoo: रिपोर्ट आने के दूसरे दिन से दर्शकों के लिए खुलेगा चिड़ियाघर, पांच वन्यजीवों की हो चुकी है मौत

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:36 AM (IST)

    गोरखपुर चिड़ियाघर दर्शकों के लिए खुलने को तैयार है। 25 जून को भेजे गए नमूने की रिपोर्ट 4 जुलाई को आने की उम्मीद है जिसके बाद चिड़ियाघर खुल जाएगा। इससे पहले बर्ड फ्लू के कारण चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था और कई जानवरों की मौत हो गई थी। बाघिन मैलानी की सेहत में गिरावट आई है जिसकी विशेष देखभाल की जा रही है।

    Hero Image
    वन्यजीवों की रिपोर्ट आने के दूसरे दिन से दर्शकों के लिए खुलेगा चिड़ियाघर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिड़ियाघर के खुलने का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। 25 जून को जांच के लिए भोपाल भेजे गए नमूने की रिपोर्ट चार जुलाई को आने की उम्मीद है। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार विशेषज्ञों से हुई बातचीत में रिपोर्ट निगेटिव है। इसके आने के दूसरे दिन प्राणी उद्यान को दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके पहले की दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 मार्च को रेस्क्यू कर आए बाघ केसरी की मौत हो गई थी। इससे आहत चिड़ियाघर प्रशासन अभी बाहर निकल ही रहा था कि पांच मई को भेड़िया भैरवी की मौत हो गई। सात मई को बाघिन शक्ति, आठ मई को तेंदुआ मोना की मौत हो गई।

    आशंका में चिकित्सकों ने इनका नमूना लेकर जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग सस्थान भोपाल और आइवीआरई बरेली भेजा। जांच के बाद 13 मई को रिपोर्ट आने पर शक्ति और भैरवी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद से चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद कर दिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आकर अन्य वन्यजीवों के स्वास्थ्य की जांच की।

    उनका नमूना लिया और जांच के लिए भोपाल व बरेली भेजा। 23 मई को रिपोर्ट आने पर मैलानी समेत पांच और वन्यजीवों में संक्रमण मिला। विशेष उपचार के साथ इनकी देखभाल की गई। एक सप्ताह बाद दोबारा नमूना लेकर भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

    इसके बाद से जितने भी नमूने जांच के लिए भेजे गए सभी निगेटिव आए है। चिड़ियाघर के उप निदेशक डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि 13 वन्यजीवों की जांच रिपोर्ट के आज आने की उम्मीद है। इसके बाद उच्चाधिकारियों का निर्देश लेकर एक दिन बाद दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।

    मैलानी के सेहत में नहीं हो रहा सुधार, किडनी व लिवर खराब

    बर्ड फ्लू से राहत मिलने के बाद से बाघिन मैलानी की तबियत खराब हो गई है। उसकी किडनी व लिवर काफी हद तक खराब हो चुके है। उसने भोजन भी कम कर दिया है। पैर भी ठीक से काम नहीं कर रहे है। जिससे वह खड़ी नहीं हो पा रही।

    चिड़ियाघर के शुभारंभ पर वर्ष 2021 में बाघिन मैलानी को लखनऊ से यहां लाया गया था। बर्ड फ्लू फैलने पर यह भी संक्रमित हो गई थी। उसे क्वारंटीन सेंटर में रखकर उपचार किया गया। दो सप्ताह बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई। लेकिन, संक्रमण की वजह से किडनी-लिवर काफी हद तक खराब हो गए। मैलानी की आंखें पहले से ही खराब हैं। यहीं नहीं अब वह चलने में भी लड़खड़ा रही है। उसके पैर ठीक से काम नहीं कर रहे।

    बाघिन मैलानी लखीमपुर खीरी के जंगलों में पैदा हुई थी। इसके बाद उसे लखनऊ चिड़ियाघर में रखा गया। डा. योगेश प्रताप सिंह के अनुसार बाघिन की उम्र ज्यादा हो गई है। विशेष देखभाल करने पर उसके किडनी में सुधार हो रहा है।