Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu In UP: उच्च स्तरीय कमेटी गोरखपुर चिड़ियाघर की जांच कर लौटी, जल्द शासन को सौंपेगी रिपोर्ट

    गोरखपुर चिड़ियाघर की जाँच करने आई उच्च स्तरीय कमेटी वापस लौट गई है। टीम ने दो दिनों तक वन्यजीवों और अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्था से टीम असंतुष्ट दिखी। बाघिन शक्ति की मौत के बाद भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट का चिड़ियाघर प्रशासन को इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण की सही जानकारी मिल सकेगी।

    By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 23 May 2025 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    चिड़ियाघर में छिड़काव करते कर्मचारी। सौ. चिड़ियाघर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिड़ियाघर की जांच के लिए शासन द्वारा भेजी गई उच्च स्तरीय कमेटी गुरुवार को वापस चली गई। दो दिनों तक टीम ने एक-एक बाड़े से लेकर वन्यजीवों की रिपोर्ट तैयार की। अस्पताल में इलाज, क्वारंटीन सेंटर, नाइट सेल और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था को देख असंतुष्ट दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद है कि टीम जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। इसके बाद चिड़ियाघर में बड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं टीम के जाने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने वार्ड व परिसर का सेनिटाइजेशन कराया।

    शासन ने उत्तराखंड के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ) से डा. पराग निगम, आइवीआरआइ बरेली से डा. एम करिकलन, डब्ल्यूआइआइ के सेवानिवृत्त हेड वाइल्ड लाइफ हेल्थ और उत्तराखंड के सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा. पीके मलिक को जांच के लिए भेजा था।

    पहले दिन टीम ने चिड़ियाघर के बाड़े में रह रहे 322 वन्यजीवाें के स्वास्थ्य की जांच की। बाड़े के अंदर की व्यवस्था को देखा। इसके बाद टीम अस्पताल में रह रहे छोटे-बड़े रेस्क्यू 78 वन्यजीवों की जांच की। एक-एक वार्ड का जायजा लिया और उनकी रिपोर्ट बनाई। साथ में चल रहे जिम्मेदारों से सवाल किया कि अगर एक साथ तीन से चार वन्यजीव बीमार हो गए तो आईसोलेट कैसे करेंगे, उनका इलाज कैसे होगा, संक्रमण फैलने पर उसे किस तरह से रोकेंगे।

    इस पर वहां मौजूद चिकित्सक, उप निदेशक और निदेशक कोई जवाब नहीं दे सके। स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि उच्च स्तरीय कमेटी की जांच के बाद बनाई गई रिपोर्ट से चिड़ियाघर का विस्तार हो सकता है।

    10 दिन बाद भी नहीं आया रिपोर्ट

    बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से होने की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने वन्यजीवों और परिसत में मृत मिले कौवों का 35 नमूना संग्रहित कर भोपाल और आइवीआरआइ बरेली जांच के लिए भेजा है। नमूना भेजे हुए 10 दिन हो गए लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई। जबकि तीन दिन से चिड़ियाघर की टीम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

    गुरुवार की शाम तक आने की उम्मीद थी लेकिन नहीं आया। रिपोर्ट आने के बाद भी अन्य वन्यजीवों में बर्ड फ्लू संक्रमण है या नहीं की सही जानकारी चिड़ियाघर प्रशासन को हो सकेगी। उप निदेशक डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रिपोर्ट के आने की उम्मीद है।