UP News: गोरखपुर चिड़ियाघर में फिर से लौटेगी रौनक, बर्ड फ्लू से मिली मुक्ति; तीसरी रिपोर्ट आई निगेटिव
गोरखपुर चिड़ियाघर बर्ड फ्लू से मुक्त हो गया है। भोपाल से आई रिपोर्ट में 13 वन्यजीवों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों के लिए खोलने की अनुमति मांगी है। दो महीने से बंद चिड़ियाघर में पहले बाघ केसरी और फिर भेड़िया भैरवी समेत अन्य वन्यजीवों की मौत हो गई थी जिसके बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिड़ियाघर पूरी से बर्ड फ्लू संक्रमण से मुक्त हो गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग सस्थान भोपाल से 13 वन्यजीवों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इसके बाद प्राणि उद्यान प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है, दर्शकों के लिए चिड़ियाघर को खोलने के लिए अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि छह जुलाई से यहां पर एक बार फिर चहल-पहल बड़ जाएगी।
दो महीने से चिड़ियाघर बंद चल रहा है। 30 मार्च को पीलीभीत से रेस्क्यू कर आए बाघ केसरी की मौत हो गई थी। इससे आहत चिड़ियाघर प्रशासन अभी बाहर निकल ही रहा था कि पांच मई को भेड़िया भैरवी की मौत हो गई। सात मई को बाघिन शक्ति, आठ मई को तेंदुआ मोना की मौत हो गई। आशंका में चिकित्सकों ने इनका नमूना लेकर जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग सस्थान भोपाल और आइवीआरई बरेली भेजा।
जांच के बाद 13 मई को रिपोर्ट आने पर शक्ति और भैरवी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद से चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद कर दिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आकर अन्य वन्यजीवों के स्वास्थ्य की जांच की।
उनका नमूना लिया और जांच के लिए भोपाल व बरेली भेजा। 23 मई को रिपोर्ट आने पर मैलानी, तेंदुआ के दो शावक, हिमालयन गिद्ध और काकाटेल पक्षी में संक्रमण मिला। आइसोलेट कर इनका इलाज किया गया। हालांकि इसमें काकाटेल पक्षी की भी मौत हो गई।
एक सप्ताह बाद दोबारा नमूना लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया। इसमें संक्रमित समेत सभी वन्यजीवों की रिपोर्ट निगेटिव आई। नियमानुसार एक बार और नमूना लेकर जांच को भेजा गया। इस बार भोपाल से रिपोर्ट आने में देरी हुई, लेकिन निगेटिव था।
इसके बाद प्राणी उद्यान प्रशासन ने चिड़ियाघर को खोलने की अनुमति मांगी। इस पर विशेषज्ञों ने नियम का हवाला देते हुए मना कर दिया और कहा कि 15 दिन के अंदर दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही खोलने की अनुमति मिलेगी। इस बार आई रिपोर्ट नियमानुसार है। इससे उम्मीद है कि चिड़ियाघर को खोल दिया जाएगा।
प्राणि उद्यान के उपनिदेशक व मुख्य वन्यजीव चिकित्सक डा. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर बर्ड फ्लू से मुक्त हो गया है। तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है। मिलने पर छह जुलाई से दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके पूर्व दर्शकों के आने के क्रम में चिड़ियाघर को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। मैलानी को छोड़ सभी वन्यजीव स्वस्थ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।