यूपी में थाने में पंचायत के बाद ससुराल गई विवाहिता की मौत, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
गोरखपुर के जंगल नाकिन गांव में विवाहिता संध्या गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले संध्या को प्रताड़ित करते थे। महिला थाने में पंचायत के बाद भी हालात नहीं सुधरे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महिला थाने में पंचायत के बाद ससुराल गई विवाहिता का शव शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में उसके कमरे में मिला। मृतका की पहचान 23 वर्षीय संध्या गुप्ता पत्नी अवनीश गुप्ता के रूप में हुई। मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई। घटना गुलरिहा के जंगल नाकिन गांव का है।पुलिस आरोप की जांच कर रही है।
खोराबार क्षेत्र के नौवा अव्वल निवासी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी बेटी संध्या की शादी आठ मई 2025 को जंगल नाकिन छोटका टोला निवासी फर्नीचर व्यवसायी अवनीश गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध सामान्य नहीं थे, जिसकी वजह से संध्या अक्सर मायके में रहती थी।
शुक्रवार को महिला थाने में दोनों पक्षों की पंचायत हुई थी। पंचायत में समझौते के बाद अवनीश ने पत्नी को विदा कराते हुए वादा किया था कि अब वह उसे अच्छे से रखेगा। लेकिन अगले ही दिन शनिवार की सुबह संध्या का शव कमरे में पड़ा मिला।
संध्या की मां ने गुलरिहा पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि शादी के बाद से ही पति अवनीश, ससुर ओमप्रकाश, सास सुमित्रा और ननद गुड़िया व मनीषा उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे।फोन पर बातचीत में वह इस बारे में बताती थी।आजिज आकर वह मायके चली आयी थी।
शुक्रवार को महिला थाने में पंचायत के बाद अवनीश अपने साथ ले गया और रात में परिवारवालों ने उसे जहर देकर मार डाला।सीओ गाेरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।