Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में कोहरे का कहर, धूप गायब, गलन ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
Gorakhpur Weather गोरखपुर में ठंड ने अपना कहर बरपाया है। कोहरे की वजह से धूप गायब है और गलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पछुआ हवा पहाड़ों की बर्फीली ठंड लेकर आ रही है जिससे शीतलहर का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने इसे शीत दिवस घोषित किया है। न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur Weather News: जनवरी के दूसरे पखवारे में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है। पारा गिराया है और गलन बढ़ाया है। कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है। बादलों के चलते धूप का प्रभाव घटता जा रहा है। अनुकूल माहौल में पछुआ हवा पहाड़ों की बफीर्ली ठंड पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा रही है। गलन बढ़ाकर लोगों को कंपा रही है।
परिणाम स्वरूप शीतलहर का सिलसिला शुरू हो गया है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फिलहाल इसके जारी रहने का माहौल में बन गया है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय इसका कारण पश्चिम विक्षोभ का सक्रिय होना बता रहे हैं। दो दिन में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जता रहे हैं।
मंगलवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। ऐसे में यह दिन मौसम विभाग के मानक शीत दिवस करार हुआ। न्यूनतम तापमान के 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड होने से कड़ाके की ठंड का प्रभाव दिन में ही नहीं रात मेंं भी बना रहा।
Gorakhpur Weather: कड़ाके ठंड व घने कोहरे में गोरखनाथ मंदिर जाती श्रद्वालुओं की भीड़। जागरण
आर्द्रता का प्रतिशत 90 के पार रहने की वजह से लोगोंं को रिकार्ड तापमान से अधिक की ठंड का अहसास हुआ। मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर दो दिन में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: पूर्वी यूपी में घना कोहरा तो पश्चिम में बूंदाबांदी, 48 घंटे में बदलेगा मौसम; यहां वज्रपात का अलर्ट
इसके प्रभाव स्वरूप हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पहाड़ों पर वर्षा और बर्फबारी होगी, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी। गोरखपुर का न्यूनतम तापमान गिरेगा, कोहरे का कहर यहां और बढ़ेगा। सुबह घने कोहरे के साथ होगी, दिन में सर्द पछुआ हवा के चलने से गलन भरी ठंड पड़ेगी।
इन वायुमंडलीय परिस्थितियों में अधिकतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान के छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का आसार मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। आर्द्रता का प्रतिशत भी 90 के आसपास रहेगा, जिससे निरंतर अधिक ठंड का अहसास होगा।
घने कोहरे से ढकी रेल की पटरियां। जागरण
तीन घंटे की देरी से आई गोरखधाम, दादर एक्सप्रेस आठ घंटे हुई विलंब
मौसम की मार ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रही है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। मंगलवार को गोरखधाम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची। दादर गोरखपुर स्पेशल ट्रेन आठ घंटे 20 मिनट की देरी से पहुंची। दरभंगा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन सात घंटे के विलंब से चली।
इस चक्कर में कई ट्रेनों को री शिड्यूल करना पड़ा। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अधिकांश लोग आनलाइन स्थिति की जानकारी लेते रहे। कोहरे की वजह से अधिकांश स्पेशल ट्रेनें देरी से चल रही है।
कड़ाके की ठंड व घने कोहरे। जागरण
इसे भी पढ़ें- IMD का अलर्ट: दिल्ली में फिर बारिश के आसार, अब बढ़ेगी और ज्यादा ठंड; कोहरे पर भी आया अपडेट
सोमवार की रात आने वाली दादर गोरखपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार को पहुंची। इस वजह से गोरखपुर से जाने वाली दादर स्पेशल ट्रेन को रवाना करने में चार घंटे से अधिक की देरी हुई। सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट, झूसी-गोरखपुर महाकुंभ स्पेशल चार घंटे, ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस दो घंटे, प्रयागराज-रामबाघ महाकुंभ स्पेशल तीन घंटे विलंबित रही।
बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन साढ़े छह घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन करीब साढ़े सात घंटे, आनंद विहार-सहरसा स्पेशल गरीब रथ ढाई घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। इसी तरह से भटिंडा से चलकर गोरखपुर आने वाली गोरखधाम ट्रेन तीन घंटे की देरी से आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।