Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर वासियों को अभी दो दिन और सताएगी भीषण गर्मी, 14 जून से मिल सकती है राहत
Today Gorakhpur Weather News Update गोरखपुर वासियों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से अभी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान दो दिन और बढ़ गय ...और पढ़ें

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। आग उगलती भीषण गर्मी झेल रहे नागरिकों को अभी इसे दो दिन और झेलने के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपना पूर्वानुमान दो दिन बढ़ा दिया है। विभाग के शनिवार तक सोमवार से बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा था, लेकिन बदली वायुमंडलीय परिस्थितियों की वजह से मौसम विभाग अब 14 जून से आंधी के साथ गरज-चमक के बीच बारिश का पूर्वानुमान जता रहा है।
दो दिन रहेगी हीट वेव की स्थिति
विभाग यह भी बता रहा है कि अगले दो दिन यानी सोमवार व मंगलवार को गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में हीट वेव की स्थिति रहेगी। यानी अधिकतम तापमान औसत से डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। उधर, रविवार को गोरखपुर का अधिकतम तापमान लगातार छठे दिन 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
.jpg)
ये है तापमान का रिकार्ड
रविवार का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह 29.1 डिसे दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे रात में दिन की तरह गर्मी का अहसास हुआ।
.jpg)
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के निचले वायुमंडल में निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में बंगाल की खाड़ी की ओर से चल रही पुरवा नमी के साथ पूर्वी और सटे पश्चिमी बिहार तक पहुंच रही हैं, जिसके चलते पश्चिमी बिहार के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बन रहा है। उधर, नमी ने गर्मी के चलते बादलों का रूप लेना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में 14 जून से बारिश के आसार हैं।
22 से 25 के बीच गोरखपुर पहुंचेगा मानसून
मानसून केरल में पहुंचकर ठहर गया है। मानसून की इस वायुमंडलीय परिस्थिति की वजह से गोरखपुर में मानसूनी वर्षा का आनंद 22 से 25 जून तक ही मिलने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।