Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Weather Update: तीखी धूप से मिलेगी राहत, अगले चार दिन तक छाएंगे बादल, बरस के गिराएंगे पारा

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 07:33 AM (IST)

    Today Gorakhpur Weather News Update गोरखपुर वासियों को तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने को मौसम अपना कटवट बदल सकता है। जिले में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आज से अगले तीन से चार दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है।

    Hero Image
    बादल बरस कर गिराएंगे शहर का पारा। (फाइल फोटो)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर में मौसम ने करवट बदल लिया है। सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। उमस भरी गर्मी से भी राहत है। बीते सप्ताह भर से निकल रही तीखी धूप पर शुक्रवार यानी आज से तीन से चार दिन तक विराम लग सकता है। बादल धूप की चमक को कम कर सकते हैं और कुछ स्थानों पर बरस कर शहर का पारा भी गिरा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ स्थानों गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है। बादलों के छाए रहने और रुक-रुक कर बूंदाबादी से वर्षा का क्रम तीन से चार दिन तक जारी रह सकता है।

    ये बन रहा बारिश का कारण

    झारखंड के निचले वायुमंडल में बना निम्नवायुदाब क्षेत्र बादल व वर्षा का कारण बनेगा। मौसम विभाग के अनुसार मौसम के इस बदलाव के कारण शुक्रवार से तीन-चार दिन तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

    गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था। आर्द्रता का प्रतिशत 70 से 72 प्रतिशत के बीच रहा।

    यह भी पढ़ें, रेल मदद ऐप पर महिला ने मांगा सेनेटरी पैड, रेलकर्मी ने बाजार से खरीदकर सीट तक पहुंचाया; यात्री ने कहा- थैंक्स

    यह भी पढ़ें, Alzheimers Day 2023: युवाओं को भी सताने लगी है बुजुर्गों की बीमारी, जानें- अल्जाइमर के लक्षण व बचाव के उपाय