Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:45 AM (IST)
गोरखपुर के भिलोरा और पेवनपुर गांव में ग्रामीणों ने स्क्रैप से भरी एक पिकअप को घेरा। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों के आतंक के कारण वे रात में पहरा दे रहे थे। सूचना के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, पिपरौली। गीडा के भिलोरा और पेवनपुर गांव में शुक्रवार की रात पिकअप से स्क्रैप लेकर जा रहे संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपित फरार हो चुके थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव के लोगों ने बताया कि पशु तस्कर व चोरों के बढ़ते आतंक से वे लोग रात में पहरा दे रहे हैं। शुक्रवार की रात में करीब एक बजे पिकअप वाहन गांव में घुस रहा था। उन्होंने पीछा शुरू कर दिया। पिकअप सवार उन्हें देख पेवनपुर गांव की ओर भागे।
वहां के लोग भी घेराबंदी में जुट गए और वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रेलवे का स्क्रैप लदा मिला। इसकी जानकारी गीडा पुलिस को दी गई, लेकिन दो घंटे बाद टीम पहुंची। तब तक चोर वाहन छोड़कर फरार हो चुके थे।
गीडा इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फरार चोरों की तलाश की जा रही है और रेलवे स्क्रैप के स्रोत की भी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।