Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गगहा में दिनदहाड़े लूट, ग्राम प्रधान से 50 हजार ले भागे बदमाश

    Updated: Sat, 24 May 2025 07:09 PM (IST)

    गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। बाइक सवार बदमाशों ने गौर पार गांव के प्रधान संतोष सिंह की गाड़ी रोककर 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    ग्राम प्रधान से 50 हजार ले भागे बदमाश

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। गौर पार गांव के ग्राम प्रधान संतोष सिंह की गाड़ी को रोककर बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को गौर पार गांव के प्रधान संतोष सिंह अपनी क्रेटा गाड़ी से ब्लॉक कार्यालय जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे गांव से एक किलोमीटर दूर लोहरापार के समीप मोड़ पर पहुंचे छह बाइक से पहुंचे आठ से अधिक युवक खड़े मिले। प्रधान ने जब रास्ता खाली करने के लिए कहा, तो युवक उलझने लगे और बहस करने लगे।

    संतोष सिंह ने जब पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, तभी एक युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान युवकों ने गाड़ी की तलाशी लेकर डैशबोर्ड में रखा 50 हजार रुपये नकद निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। राहगीर के मोबाइल फोन से उन्होंने अपने भाई अमरजीत सिंह को घटना की जानकारी दी।

    अमरजीत मौके पर पहुंचे और तुरंत पीआरवी व गगहा थाना पुलिस को बताया। पुलिस के पहुंचते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गगहा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।