Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयादशमी शोभायात्रा रूट पर पांच जगह बनेंगे तोरण द्वार, रोशनी से जगमग करने की तैयारी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:56 AM (IST)

    गोरखपुर में विजयादशमी शोभायात्रा की तैयारी ज़ोरों पर है। नगर निगम शोभायात्रा मार्ग पर पाँच तोरण द्वार बनवाएगा और रोशनी का प्रबंध करेगा। सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है और नालों के स्लैब को रंगा जाएगा। अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समय पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि शोभायात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान तक निकलेगी शोभायात्रा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए नगर निगम पांच तोरण द्वार बनाए जाएंगे। इसके साथ ही शोभायात्रा रूट पर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। नालों के स्लैब को विभिन्न रंगों से रंगा जाएगा। वहीं, सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल दो अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम चार बजे परंपरागत विजयादशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी।

    नगर निगम शोभायात्रा की तैयारी में जुट गया है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने आगामी पर्व को लेकर निगम के विभिन्न विभाग के जिम्मेदारों के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न पर्व के दौरान रोशनी की व्यवस्था अभी से शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शोभायात्रा रूट पर बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बदला नियम, अब मानचित्र पास होने के तीन माह में कराना होगा रेरा में पंजीकरण

    उन्होंने शोभायात्रा रूट पर गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास, मुख्य मार्ग पर, ओची राम, लोहार गली और मानसरोवर मंदिर पर तोरण द्वार समय से पूरा करने को कहा। इसके अलावा डिवाइडर के बीच लगे बिजली के खंभों के पास कुल 26 जगहों पर खाली स्थानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा रूट पर लगे सभी ट्रांसफरों को बैनर से ढंकने, नालों पर लगे सभी स्लैब की विभिन्न रंग से रंगने का काम समय से पूरा करने को कहा।