Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के इंदिरा बाल विहार मार्ग पर 24 घंटे वाहनों की 'नो एंट्री', 10 दिन में लागू होगी व्यवस्था

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:30 PM (IST)

    गोरखपुर में इंदिरा बाल विहार मार्ग पर अब 24 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पहले यह प्रतिबंध शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक लगाने की योजना थी। व्यापारियों के साथ बैठक में नगर निगम ने यह फैसला लिया। व्यापारियों को पार्किंग के अन्य विकल्प उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया है। अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    इंदिरा बाल विहार के सुंदरीकरण को लेकर निगम सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक करते अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अगले महीने से इंदिरा बाल विहार मार्ग पर पूरे समय वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। पहले नगर निगम शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक के लिए इस मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित करने की तैयारी में था। लेकिन, अब 24 घंटे प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि दस दिन में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस यूनिट 24 को इस बीच इंदिरा बाल विहार के सुंदरीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निगम की तैयारी अगले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस परियोजना का लोकार्पण कराने की है।

    व्यापारियों की मांग पर नगर निगम जीडीए टावर और जलकल की मल्टीलेवल पार्किंग के साथ वाहनों की पार्किंग के अन्य विकल्प भी जल्द मुहैया कराएगा। बैठक में व्यापारियों ने बड़ा डीजी सेंट संचालित करने के लिए स्थान की मांग की ताकि फूडकोर्ट के सभी व्यापारियों को इलेक्ट्रिक का वैकल्पिक इंतजाम हो सके।

    अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने इसके लिए सभी को आश्वस्त किया। इसके अलावा वैकल्पिक पार्किंग स्थल के लिए चेतना होटल के सामने दूसरी पटरी के स्थान, इंदिरा बाल बिहार पार्क के पीछे नजूल की सरकारी जमीन का विकल्प भी सुझाया गया। आश्वासन मिला कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

    बैठक में टीआई मनोज कुमार राय, सीएंडडीएस यूनिट 42 के अभियंता केएम सिंह, व्यापारी प्रमोद कुमार सिंह, अजय कुमार दुबे, रोहित कुमार सिंह, एनके सिंह, विनोद यादव, प्रिंस मौर्या, उपेंद्र यादव, अनिल कुमार, राम सिंह यादव, सौरभ चौधरी, शशांक यादव समेत काफी संख्या में अन्य फूड कोर्ट संचालक उपस्थित रहे

    गलियारा करना होगा खाली

    बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त ने इंदिरा बाल विहार के व्यापारियों को दुकानों के सामने का गलियारा खाली रखने को कहा। साथ ही दुकानों के सामने बेंच व अन्य सुंदरीकरण कार्य की खुद भी सुरक्षा करने की अपील की।

    व्यापारियों ने आश्वस्त किया कि वे अपनी दुकान की निर्धारित सीमा के भीतर ही दुकानों का संचालन करेंगे। दुकान के बाहर किसी तरह की गंदगी नहीं करेंगे। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सामान जब्त करने के साथ जुर्माना भी लिया जाएगा।