DDU News: स्नातक के लिए स्पेशल बैक पेपर की तैयारी में गोरखपुर विश्वविद्यालय, सालभर नहीं करना होगा इंतजार
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय जल्द ही अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए स्पेशल बैक पेपर आयोजित करेगा। अब छात्रों को बैक पेपर के लिए एक साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय जल्द ही पोर्टल खोलेगा और परीक्षा आयोजित करेगा। इस फैसले से छात्रों को आगे की पढ़ाई और नौकरी के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के करियर को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय समय से स्नातक पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए बहुत जल्द स्पेशल बैक पेपर आयोजित करने जा रहा है। विश्वविद्यालय की इस पहल का लाभ स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्हें बैक पेपर देने के लिए साल भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अबतक की व्यवस्था के मुताबिक स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बैक पेपर की स्थिति एक साल का इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में उनका तीन वर्ष का पाठ्यक्रम चार वर्ष में पूरा होता था। परिणाम अधूरा रहने के चलते आगे के पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं हो पाता था।
ऐसा रोजगार, जो स्नातक पूरा होने पर ही प्राप्त हो सकता है, उसका रास्ता साल भर के लिए बंद हो जाता है। विश्वविद्यालय के इस निर्णय से अब स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी होने के तत्काल बाद विद्यार्थियों को स्पेशल बैक पेपर देने का अवसर मिल जाएगा।
अध्ययन व रोजगार में करियर को आगे बढ़ाने का मार्ग बिना वर्ष भर के इंतजार के प्रशस्त हो जाएगा। स्पेशल बैक पेपर के आवेदन के लिए विश्वविद्यालय बहुत जल्द पोर्टल खोलेगा। आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न होने के तत्काल बाद परीक्षा का आयोजन करेगा।
स्पेशल बैक पेपर का परिणाम भी विश्वविद्यालय जल्द से जल्द जारी करने की हरसंभव कोशिश करेगा। विश्वविद्यालय के अनुसार इस पहल के तहत उसे स्नातक पांचवें व छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए करीब 200 पेपर की परीक्षा आयोजित करनी होगी। इसकी तैयारी विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू हो गई है।
महाविद्यालयों के साथ हुई बैठक में उठा था मुद्दा
बीते दिनोंं जब कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने महाविद्यालयों की समस्या जानने के लिए प्रबंधकों व प्राचार्यों की बैठक बुलाई थी तब स्पेशल बैक पेपर के आयोजन का विषय प्रमुखता से उठा था। महाविद्यालयों ने बैक पेपर के वर्ष भर बाद आयोजित किए जाने पर आपत्ति जताई थी।
इसके चलते स्नातक के बाद के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने में आने वाले दिक्कत की जानकारी दी थी। विश्वविद्यालय ने बैठक में इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था। अब उसी आश्वासन को धरातल पर उतारने का कार्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है।
महाविद्यालयों के प्रबंधकों व प्राचार्यों ने स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल बैक पेपर आयोजित करने की मांग उठाई है थी, जिसे विचार-विमर्श के बाद हमने छात्रहित में उचित माना है। बहुत जल्द इसके लिए पोर्टल खोला जाएगा। आवेदन आमंत्रित करने के बाद अतिशीघ्र परीक्षा का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि परीक्षा परिणाम पखवारे भर में जारी कर दिया जाए, जिससे जल्द से जल्द बैक पेपर देने वाले विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा हो जाए।
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।