UP News: गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा चार जुलाई से, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
DDU entrance exam: 25 जून को आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि स्नातक और परास्नातक की लगभग 10 हजार सीटों के सापेक्ष करीब 34 हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। DDU Admission: आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। गुरुवार को जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रवेश परीक्षाएं चार जुलाई से शुरू होंगी।
25 जून को आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि स्नातक और परास्नातक की लगभग 10 हजार सीटों के सापेक्ष करीब 34 हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे ज्यादा 4521 आवेदन बीए आनर्स के लिए आए हैं जबकि परास्नातक पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक 2982 आवेदन एलएलबी के लिए हैं।
विज्ञान संकाय के विषयों में परास्नातक के सर्वाधिक 850 आवेदन जंतु विज्ञान विभाग में हैं। जबकि कला संकाय में सबसे ज्यादा 461 आवेदन राजनीति विज्ञान विषय में आए हैं। इसके अलावा एम काम में 756, एमबीए में 694 , एमएससी कृषि में 503 तथा एमएड में 421 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
सबसे कड़ी लड़ाई बीएससी बायोलाजी के लिए
अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी लड़ाई बीएससी बायोलाजी के लिए है। इस पाठ्यक्रम में एक सीट के लिए 23 अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसी तरह एलएलएम की 36 सीटों के लिए 778 आवेदन हैं यानी एक सीट के लिए 22 आवेदक स्पर्धा करेंगे। ऐसी कड़ी प्रतिस्पर्धाएं और भी कई पाठ्यक्रमों के लिए है।
एमएससी जंतु विज्ञान में एक सीट पर 14, बीएससी एमएलटी में एक सीट पर 10, बीफार्म में हर सीट पर नौ, एलएलबी, बीबीए और एमएससी बायोटेक्नोलाजी में हर सीट पर आठ अभ्यर्थियों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी।
प्रमुख स्नातक पाठ्यक्रमों और उनके लिए आवेदन
- बीए- 4521
- बीएससी बायोलाजी- 3386
- बीए एलएलबी- 2373
- बीकाम- 2271
- बीएससी गणित- 1904
- बीसीए- 1488
- बीएससी कृषि- 1465
- बीटेक- 1294
- बीबीए- 1195
- बीफार्म- 939
बड़ी संख्या में आवेदन और कड़ी प्रतिस्पर्धा विश्वविद्यालय के लिए सुखद संदेश है। इससे परिसर को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं मिलेंगी। प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षा पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी।
प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, गोवि

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।