Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU Counseling: गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:22 AM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग खत्म हो गई है और दूसरा चरण शुरू हो गया है। पहले चरण में सीट पाने वाले 85% छात्रों ने फीस जमा कर दी है। दूसरे चरण में छात्र 8 अगस्त तक अपनी पसंद लॉक कर सकते हैं। बीए के छात्रों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन 8 अगस्त तक होगा।

    Hero Image
    प्रथम चरण की काउंसिलिंग में 85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने जमा की फीस।- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पहले चरण की आनलाइन काउंसिलिंग सम्पन्न हो गई है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में आवंटन हासिल करने वाले 85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा करके अपनी सीट सुरक्षित कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित हुई थी और अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण में अपना च्वाइस लाक नहीं किया था, वह द्वितीय चरण की काउंसलिंग में प्रतिभाग कर अपना च्वाइस लाक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आठ अगस्त तक चलेगी।

    प्रथम चरण मेंं जिस तरह से अधिकांश सीटें भर गई है, उससे ऐसा लगता है कि दूसरा चरण की काउंसिलिंग अंतिम काउंसिलिंग साबित होगी। विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर दूसरे चरण की प्रक्रिया और आवंटन सहित सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। पोर्टल जाकर विद्यार्थी प्रक्रिया को लेकर अपनी हर जिज्ञासा शांत कर सकते हैं और आवेदन की प्रक्रिया हो आगे बढ़ा सकते हैं।

    प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में सीट से वंचित अभ्यर्थी द्वितीय चरण में प्रतिभाग करें और साथ ही अधिक से अधिक विकल्प भरने की कोशिश करें, जिससे सीट आवंटन की संभावना अधिक बनेगी। कम विकल्प पर सीट आवंटन की संभावना कम हो जाती है।

    उधर बीए में नवप्रवेशी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में उत्साहित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बीए के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन आठ अगस्त तक चलेगा जबकि शेष सभी पाठ्यक्रमों में दो अगस्त से शुरू हुई सत्यापन की प्रक्रिया का बुधवार को अंतिम दिन का होगा।

    प्रो. सिन्हा ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों मेंं सीट से कम आवेदन आने के चलते प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी और सीधे प्रवेश लिए गए थे, वहां भी रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के लिए पोर्टल मंगलवार को फिर से खोल दिया गया।

    दीक्षा भवन में हो रहा प्रमाण-पत्र सत्यापन

    बीए प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र सत्यापन विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनारक्षित संवर्ग के समस्त छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया है कि बुधवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक दीक्षा भवन के प्रथम तल पर प्रवेश परीक्षा के रैंक 525 से 4014 तक के ही प्रवेशार्थियों का सत्यापन सम्पन्न होगा।