Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में यातायात सुधार डीएम के सख्त निर्देश, बोले- पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों वाहन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:48 AM (IST)

    गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए डीएम दीपक मीणा ने पुलिस नगर निगम और जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नए पार्किंग स्थल विकसित करने तकनीकी एजेंसी से ट्रैफिक व्यवस्था का अध्ययन कराने और सड़कों पर अनधिकृत पार्किंग रोकने के निर्देश दिए। ई-रिक्शा का संचालन जोनवार करने और नाबालिगों को ई-रिक्शा चलाने से रोकने के आदेश दिए गए।

    Hero Image
    यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते डीएम दीपक मीणा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पुलिस, यातायात, नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

    उन्होंने कहा कि सड़कें जाम मुक्त रहें, इसके लिए वाहनों को हर हाल में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए। इसी क्रम में डीएम ने नगर निगम और प्राधिकरण को शहर में नए पार्किंग स्थलों की पहचान करने और वाणिज्यिक भवनों की पार्किंग का समुचित उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने जीडीए और नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी तकनीकी एजेंसी से ट्रैफिक व्यवस्था का अध्ययन कराया जाए ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों पर अनधिकृत रूप से कोई वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए। साथ ही आरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि रोडवेज की बसें भी सड़क पर खड़ी न हों और केवल बस अड्डे के अंदर ही पार्क हों।

    ई-रिक्शा संचालन को लेकर डीएम ने कहा कि इन्हें जोनवार संचालित किया जाए, ताकि यातायात बाधित न हो। जो ई-रिक्शा तयशुदा जोन से बाहर चलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में नाबालिगों को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न दी जाए।

    यह भी पढ़ें- रेलवे महाप्रबंधक ने की गोरखपुर-छपरा मुख्य रेलमार्ग की विंडो ट्रेलिंग, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

    इसके अलावा डीएम ने निर्देश दिया कि आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर अनुशासन और नियम पालन से ही यातायात व्यवस्था सुधरेगी।

    बैठक में एसएसपी राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम नगर अंजनी सिंह, एसपी सिटी अभिनव त्यागी समेत विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।