Kanwar Yatra 2025: गोरखपुर में कांवड़ यात्रा को लेकर लागू हुआ डायवर्जन, अयोध्या की ओर नहीं जाएंगे भारी वाहन
गोरखपुर में कांवड़ यात्रा के चलते 20 से 24 जुलाई तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। भारी वाहनों को अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर जाने से रोका गया है उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भेजा जाएगा। छोटे वाहन और आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी। गीडा बस्ती और संतकबीरनगर जाने वाले वाहनों को छूट दी गई है। शहर में रविवार रात से सोमवार तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था 20 जुलाई की भोर से 24 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। एसपी यातायात संजय कुमार के अनुसार, छोटे वाहन, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी।
रूट डायवर्जन को सफल बनाने के लिए कालेसर जीरो प्वाइंट, गीडा सेक्टर-26 और लिंक एक्सप्रेसवे मार्ग पर बैरिकेडिंग कराई गई है और यातायात पुलिस बल की तैनाती की गई है। बस्ती जिले से श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों का डायवर्जन भी किया जाएगा।
केवल गीडा, बस्ती और संतकबीरनगर तक जाने वाली गाड़ियों को ही अनुमति मिलेगी। इनसे आगे जाने वाले सभी भारी वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए डायवर्ट कर भेजे जाएंगे।शहर में भी रविवार की रात 10 बजे से सोमवार को पूरे दिन भर भारी वाहन नहीं आएंगे।
इन रास्तों से होगा वाहनों का आवागमन
- गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को जीरो प्वाइंट कालेसर से हाईवे पर चढ़ाकर तेंनुआ टोल प्लाजा से बाघागाड़ा से डायवर्ट किया जाएगा। यह सभी वाहन बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ होकर जाएंगे।
- जनपद कुशीनगर और देवरिया से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को बाघागाड़ा से डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर भेजा जाएगा।
- गीडा से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को गीडा सेक्टर 26 से यू टर्न कर जीरो प्वाइंट कालेसर से हाईवे पर चढ़ाकर तेंनुआ टोल प्लाजा होते हुए बाघागाड़ा से डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।