Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Top News: सुर्खियों में बनी रहने वाली गोरखपुर व आसपास की टॉप खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक पर...

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:04 PM (IST)

    Gorakhpur Top News गोरखपुर व आसपास के जिलों में बुधवार को कई खबरों ने सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। गोरखपुर में निर्माणाधीन कॉलेट की छत गिरने से दो श्रमिकों के दबने से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। ऐसी ही बड़ी खबरों को पढें...

    Hero Image
    Gorakhpur Top News: पढ़िए- आज की बड़ी खबरें... (फाइल)

    1- गोरखपुर बड़ी घटना, इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स की निर्माणाधीन छत गिरी, दो श्रमिक दबे

    गोरखपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के बक्शीपुर में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उत्तरी गेट पर बन रहे पोर्टिको की छत ढलाई के दौरान गिर गई। छत के मलबे में दो श्रमिक दब गए हैं। इनमें एक श्रमिक का सिर ही दिख रहा है। दूसरा पूरी तरह मलबे में दबा है। ग्रीन कारीडोर बनाकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को घटनास्थल तक पहुंचाया गया। मलबे में दबे श्रमिक का उपचार शुरू कर दिया गया है। क्रेन की सहायता से मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है। एहतियात के तौर पर जुबिली टाकिज रोड पर आवागमन रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2- Kushinagar News: परिवार के देखते ही देखते बाघ का निवाला बना किसान, मौत के बाद घसीटता रहा शव

    वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के हरनाटाड़ रेंज व बिहार बगहा के बरवा कला गांव में बुधवार सुबह खेत में काम कर रहे किसान की बाघ के हमले में जान चली गई। किसान का शव घसीटते हुए बाघ नजदीक के गन्ने के खेत में ले गया। किसान की पत्नी, बेटी व आसपास खेत में काम कर रहे लोगों के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गन्ने के खेत से किसान के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

    3- Gita Press ने की पाठकों के लिए नई पहल, अब इंटरनेट पर फ्री में पढ़ सकेंगे धार्मिक पत्रिका 'कल्याण' के दुर्लभ अंक

    गीताप्रेस सुधी पाठकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक नई पहल कर रहा है। पाठकों को गीताप्रेस से प्रकाशित होने वाली मासिक धार्मिक पत्रिका 'कल्याण' के सभी विशेषांक व साधारण अंक अब मूल रूप में इंटरनेट पर निश्शुल्क पढ़ने को मिलेंगे। प्रबंधन चाहता तो उन अंकों को पुन: कंपोज कराकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकता था। लेकिन पाठकों को अंक अपने मूल रूप में मिलें और उनकी उनसे आत्मीयता खंडित न होने पाए, इसलिए 2001 के पहले के सभी विशेषांकों व साधारण अंकों को स्कैन कराया जा रहा है।

    4- Kushinagar News: दर्द से कराहती पत्नी को बाइक से लेकर अस्पताल जा रहा था पति, रास्ते में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म

    कुशीनगर जिले के पनियहवा-खड्डा मार्ग पर बुधवार की सुबह एक प्रसूता ने बाइक पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। आसपास रहीं महिलाओं ने किसी तरह जच्चा-बच्चा को संभाला। आशा कार्यकर्ता सरिता जायसवाल ने महिलाओं के साथ साड़ी का घेरा बनाकर दोनों को सुरक्षित किया। उसके बाद टेंपो से प्रसूता व नवजात को छितौनी पीएचसी लाया गया। वहां एएनएम ने नवजात को गर्भनाल से अलग किया।

    5- देवरिया में पुल की रेलिंग से पूजा कर रहे भाजपा नेता नदी में फिसल कर गिरे, डूबने के पांच घंटे बाद भी नहीं शुरू हुई तलाश

    देवरिया जिले के भागलपुर में सरयू नदी पर बने पुल की रेलिंग से पूजा के दौरान पैर फिसलने से भाजपा नेता व जिला कार्य समिति के आमंत्रित सदस्य नदी में गिर गए। इस दौरान वे नदी के तेज बहाव में वह बह गए। करीब साढ़े पांच घंटे तक तलाश शुरू नहीं होने पर स्वजन व भाजपा नेताओं की सीओ बरहज व एसओ मईल से नोकझोंक हुई। लोगों का आरोप था कि अधिकारियों के मौके पर न आने से तलाशी अभियान शुरू नहीं हुआ।

    6- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिशन मोड में बसपा, सरकारी कर्मचारियों में पैठ बना रही पार्टी- ये है खास तैयारी

    Lok Sabha Elections 2024: पिछले कई चुनावों से अपेक्षित परिणाम न पाने वाली बसपा (बहुजन समाज पार्टी) लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी में जुटी है। वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही कैडर से जुड़े संगठनों को भी सक्रिय कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों के बीच काम करने वाला संगठन बामसेफ लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने में लगा है। हर रविवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बामसेफ के पदाधिकारी सरकारी कर्मियों के साथ बैठक कर रहे हैं और पार्टी को सहयोग करने के साथ ही अन्य कर्मियों का समर्थन जुटाने की योजना भी बना रहे हैं।