Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर सहित दिनभर की पांच प्रमुख खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में...

Gorakhpur Top News गोरखपुर जिले में आज तिहरे हत्याकांड सहित कई खबरें चर्चा में रहीं। इनमें एमएमएमयूटी में फर्जी प्रवेश व अन्य खबरें भी शामिल रहीं। आइए कम शब्दों में जानते हैं दिनभर की पांच प्रमुख खबरें...

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sun, 26 Feb 2023 04:19 PM (IST)Updated: Sun, 26 Feb 2023 04:19 PM (IST)
Gorakhpur Top News: पढ़ें गोरखपुर की बड़ी खबरें। -जागरण

1- Gorakhpur Triple Murder: संपत्ति की लालच में महिला ने पति व दो बेटों की गला रेतकर की हत्या, पुलिस को भी बुलाया

Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पांच में शनिवार की रात डेढ़ बजे एक महिला ने पति समेत अपने दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपित महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पति अपने पहली पत्नी के बच्चों को संपत्ति देने की बात करता था। इस वजह से घटना को अंजाम दिया। महिला ने भी दूसरी शादी की थी। पहली शादी से उसको एक बेटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

loksabha election banner

2-MMMUT में फर्जी दस्तावेज से प्रवेश लेने वाले विद्या परिषद के मूल्यांकन में भी हुए फेल, निरस्तीकरण फैसला सही

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से फर्जी दस्तावेजों के जरिये प्रवेश लेने के आरोप में निष्कासित विद्यार्थियों के 'बेगुनाही के सुबूत' में भी अपराध सामने आया है। दरअसल, विद्यार्थियों की ओर से खुद को निर्दोष साबित करने के लिए प्रस्तुत किए गए प्रवेश पत्र, काउंसिलिंग लेटर, फीस रसीद आदि कूटरचित मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3- Railway: गोरखपुर से मुंबई के बीच दो फेरा में चलेगी एसी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़ें- रेलवे की महत्वपूर्ण खबरें

होली पर्व के दौरान गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच एक जोड़ी वातानुकूलित (एसी) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02541/02542 नंबर की गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4- गोरखपुर शहर के बीचोबीच चल रहा था अवैध अस्पताल, बिना डॉक्टर के होता था इलाज, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सील

गोरखपुर जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे डायमंड हॉस्पिटल एवं दुलारी डायग्नोस्टिक सेंटर रुस्तमपुर को सिटी मजिस्ट्रेट ने सील कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह एवं एडिशनल सीएमओ एनके चौधरी जांच के लिए पहुंचे तो न ही अस्पताल का पंजीकरण प्रपत्र दिखाया गया और न ही कोई अन्य दस्तावेज। अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया और अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5- गोरखपुर में KVS की परीक्षा दे रहा सॉल्वर गिरफ्तार, अभ्यर्थी को भी भेजा जेल

गोरखपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ऑनलाइन परीक्षा देने आए साल्वर और अभ्यर्थी को केंद्र प्रबंधक ने पकड़ लिया। पकड़ा गया साल्वर बिहार के गया जिला और अभ्यर्थी देवरिया का निवासी है। कैंट थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.