Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में पूर्व मंत्री बनकर रह रहा था गोरखपुर का टॉप- 10 बदमाश माफ‍िया विनोद, दो फ्लैट का सच जान पुलिस भी हैरान

    गोरखपुर के टॉप-10 बदमाश विनोद की तलाश में पुलिस उसके लखनऊ स्थित फ्लैट में पहुंची उससे पहले वह साले संग फरार हो गया। छानबीन में पता चला कि उसके दो फ्लैट हैं। एक फ्लैट में गिरोह के सदस्य तो दूसरे में माफिया रहता था।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 03 Jun 2023 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों में शुमार विनोद उपाध्याय। (फाइल)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। माफिया विनोद की तलाश में पुलिस लखनऊ पहुंची तो पता चला कि पड़ोस के लोग उसे पूर्व मंत्री जानते थे। गोरखपुर जिले के टाप-10 बदमाश व प्रदेश के माफिया की सूची में शामिल होने की जानकारी के बाद सभी हैरान हैं। सर्विलांस की मदद से पुलिस माफिया की तलाश में कानपुर के पनकी तक पहुंची, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस की छानबीन में पता चला कि माफिया विनोद उपाध्याय का लखनऊ में दो फ्लैट है। एक में उसके गिरोह के सदस्य व परिचित रहते हैं, दूसरे में अपने साले संग वह खुद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हुआ माफिया

    जिस फ्लैट में विनोद रहता है उसके बारे में करीबियों को ही पता है। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो वह भी नहीं बता सके। दो दिन पहले इस ठिकाने का पता चला तो पुलिस पहुंची, लेकिन विनोद ताला बंद कर फरार हो चुका था। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि माफिया व उसके साथियों की तलाश चल रही है। आमजन से भी उनके बारे में सूचना मांगी गई है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति को पुलिस जब्त कराएगी।

    सभी माफिया के घर की हो रही निगरानी

    जिले के टाप-10 व प्रदेश के 66 माफिया की सूची में जिन बदमाशों का नाम है पुलिस उनके घर की निगरानी कर रही है। जांच में जिन ठिकानों का पता चला है वहां भी पुलिस की टीम मुस्तैद है।

    जेल में बंद माफिया की संपत्ति का मिला सुराग

    बैंक कर्मियों को धमकाने के मामले में जेल गए माफिया अजीत शाही की संपत्ति के बारे में भी पुलिस व राजस्व विभाग की टीम जानकारी कर रही है। गोरखपुर व देवरिया के अलावा लखनऊ व नोएडा में अजीत की संपत्ति होने की सूचना पुलिस को मिली है। जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

    इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आइजी को भेजी फाइल

    माफिया विनोद व उसके भाई संजय उपाध्याय के विरुद्ध इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने इनाम की राशि बढ़ाने की फाइल आइजी रेंज जे. रविन्दर गौड़ के पास भेज दी।

    यह है मामला

    24 मई को कैंट क्षेत्र दाउदपुर में रहने वाले कैंसर पीड़ित पूर्व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रवीण श्रीवास्तव ने गुलरिहा थाने में माफिया विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय, नौकर छोटू व दो अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी मांगने, तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि मोगलहा के सलेमपुर में स्थित भूमि को जबरन बैनामा करने या प्रति प्लाट पांच लाख रुपये रंगदारी देने का माफिया धमकी दे रहा है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विनोद के नौकर छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फरार चल रहे विनोद व उसके भाई संजय पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।