DRI गोरखपुर टीम को मिली बड़ी सफलता, तस्करी का 2 किलो सोना बरामद; महिला समेत 2 हिरासत में
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) गोरखपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन से तस्करी के सोने के साथ महिला समेत दो को हिरासत में लिया। उनके पास से सोने के 17 बिस्किट बरामद हुए जिनकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर/देवरिया: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) गोरखपुर की टीम ने रेलवे स्टेशन से तस्करी के सोने के साथ महिला समेत दो को हिरासत में लिया। उनके पास से सोने के 17 बिस्किट बरामद हुए, जिनकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
टीम दोनों आरोपितों को जीआरपी थाने लेकर पहुंची, वहां पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया गया। उसके साथी से पूछताछ हो रही है। दोनों आरोपित देवरिया शहर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार युवक आभूषण का कारोबारी है। वे कोलकाता से सोना लेकर देवरिया पहुंचे थे।
17 सोने के बिस्किट बरामद
डीआरआइ गोरखपुर के अनुसार देवरिया स्टेशन पर मंगलवार को कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस से दोपहर में करीब 1.15 बजे महिला व पुरुष उतरे और बाहर जाने लगे। टीम ने उन्हें रोका व तलाशी के लिए जीआरपी थाने ले गई। दोनों के पास से कमर में कपड़ों में छिपाकर रखे गए सोने के 17 बिस्किट बरामद हुए।
पकड़े गए आरोपितों में महिला का नाम व पता दर्जकर छोड़ दिया गया। वहीं टीम गायत्रीपुरम राम गुलाम टोला निवासी युवक के विरुद्ध जीआरपी देवरिया में मामला दर्ज कराने के बाद उसे साथ लेकर गोरखपुर रवाना हो गई। गोरखपुर में उससे पूछताछ की जा रही है। जीआरपी देवरिया के प्रभारी निरीक्षक सुधाकर उपाध्याय ने बताया कि जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।