Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: छात्र हत्याकांड में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार, पश्चिमी यूपी से बिहार तक दबिश

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:39 PM (IST)

    गोरखपुर में छात्र दीपक हत्याकांड में शामिल तीन पशु तस्करों - छोटू राजू और रामलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पशुओं को लादने और बाहरी तस्करों को बुलाने का काम करते थे। पुलिस पश्चिमी यूपी से बिहार तक दबिश दे रही है। हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मन्नू सेठ और जुबैर की तलाश जारी है। कुशीनगर में पकड़ा गया रहीम भी गिरोह का सदस्य है।

    Hero Image
    छात्र हत्याकांड में शामिल तीन तस्कर गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छात्र दीपक हत्याकांड में शामिल पशु तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस ने तीन स्थानीय तस्करों छोटू, राजू और रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पशुओं को पिकअप में लादने और बाहरी तस्करों को बुलाने का काम करते थे। सोमवार की रात पिपराइच के महुआचाफी गांव में हुई वारदात में इनकी संलिप्तता सामने आई है। पशु तस्करी पर नकेल कसने में जुटी पुलिस पश्चिमी यूपी से लेकर बिहार तक दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त और एक-एक लाख रुपये इनामी गोपालगंज का मन्नू सेठ और रामपुर जिले का जुबैर पुलिस के लिए चुनौती बने हैं। महुआचाफी हत्याकांड के तार बिहार और पश्चिमी यूपी से जुड़े होने की पुष्टि होने के बाद एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें बिहार में गोपालगंज, सिवान तथा पश्चिमी यूपी के रामपुर, बरेली, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बुधवार को सर्विलांस की मदद से हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती अजहर हुसैन ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देकर अपने साथियों की जानकारी दी, जिससे जांच को और धार मिली है।

    कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में बुधवार को हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया कुख्यात तस्कर रहीम भी इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। रहीम से मिले इनपुट पर अब पुलिस की पांच टीमें तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि मन्नू सेठ और जुबैर समेत वारदात में शामिल हर तस्कर की पहचान हो चुकी है। नेटवर्क की हर कड़ी तोड़ी जाएगी और जल्द ही बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां होंगी।

    यह भी पढ़ें- रामपुर के जुबैर पर यूपी पुल‍िस ने क्‍यों रखा एक लाख रुपये का इनाम? STF भी कर रही तेजी से तलाश