Basti News: 50 लाख की फिरौती के लिए दो सगे भाइयों ने किया था व्यापारी पुत्र का अपहरण, सकुशल बरामद हुआ बालक
Gorakhpur Hindi News 23 अप्रैल को बस्ती जिले के रुधौली से अखंड का अपहरण कर अपरणकर्ताओं ने 50 लाख फिरौती मांगी थी। उधर आरोपितों ने अखंड को बंधक बनाकर गोरखपुर के सहजनवां कस्बे के एक मकान में रखा था।

गोरखपुर, जागरण टीम। बस्ती जिले के रुधौली कस्बे से 23 अप्रैल की शाम को अपहृत किए गए कपड़ा व्यवसायी अशोक कसौधन के 12 वर्षीय पुत्र अखंड को बस्ती पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शनिवार भोर में गोरखपुर जिले के सहजनवां कस्बे के शिवपुरी कालोनी से सकुशल बरामद कर लिया है। शुक्रवार की रात 10 बजे रुधौली के बखिरा मोड़ से अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपहृत बालक तक पहुंची।
गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ता आदित्य सिंह और सूरज सिंह सगे भाई हैं जो सहजनवा थाना क्षेत्र के पाली गांव के मूल निवासी हैं। अपहरणकर्ताओं के पास से दो देसी तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त हुई बाइक, इको गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस टीम को इस उपलब्धि के लिए एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ये है मामला: एसपी आशीष श्रीवास्तव के साथ आइजी राजेश मोडक ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। बताया कि 23 अप्रैल की शाम 4.30 बजे को अखंड का अपहरण बाइक सवार एक युवक ने किया था। बालक का अपहरण 50 लाख रुपये फिरौती लेने के लिए किया गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही बालक के घर वाले सहम गए। जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक व्यक्ति हरे रंग के एचएफ डीलक्स बाइक से अखंड को ले जाता दिखा। बाइक का नंबर केवल यूपी 53 ही स्पष्ट हो पाया।
बताया कि अपहरणकर्ताओं ने तीन बार फोन किया था। वो भी दूसरों के नंबर से। इसकी तस्दीक में पुलिस को अपहरणकर्ताओं के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। कार,बाइक और मास्क लगाने की स्टाइल जानने के बाद इसी आधार पर पुलिस आगे बढ़ती गई। जांच में यह बात सामने आई कि बाइक सवार आदित्य सिंह बालक को अपहृत करने के बाद रुधौली बखिरा रोड पर पांच किमी दूर ले गया। जहां उसका दूसरा भाई इको कार लेकर खड़ा था। हाथ पैर बांधकर कार में बैठाने के बाद वो कार लेकर सहजनवां चला गया। जबकि उसका भाई सूरज बाइक लेकर वापस रुधौली आ गया। यहीं से उसने एक चाय विक्रेता का मोबाइल लेकर एक घंटे बाद अपहृत युवक के पिता को फोनकर इसकी जानकारी दी थी।
बालक की बरामदगी के लिए पुलिस और एसटीएफ लगाई गई। रुधौली के चारों तरफ मार्ग के सारे सीसीटीवी चेक कराए गए। इसमें पुलिस को उनके मूवमेंट की जानकारी मिलती गई। शुक्रवार की रात में अपहरणकर्ता दोनों भाई बाइक से मास्क लगाकर माहौल जानने रुधौली आ पहुंचे। हुलिया मिलने पर बखिरा रोड पर पुलिस ने उनको धर दबोचा। इनको लेकर पुलिस टीम सहजनवां गई,जहां अपहृत बालक को रखा गया था। पुलिस और एसटीएफ के आपरेश में बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। बालक को अपहरणकर्ताओं ने शिवपुरी कालोनी में किराए के मकान में छिपाकर रखा था। थोड़ी दूरी पर इनका मकान भी है, जहां वो दोनो भाई मां और बहन के साथ रहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।