Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP Gorakhpur Dr Gaurav Grover: आम लोगों से अच्छा व्यवहार न करने वाले पुलिस कर्मी थाने व चौकी पर नहीं रहेंगे

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 09:07 AM (IST)

    SSP Gorakhpur Dr Gaurav Grover दैनिक जागरण गोरखपुर के प्रश्न पहर कार्यक्रम में गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जनता से अच्छा व्यवहार न करन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दैनिक जागरण गोरखपुर के कार्यक्रम में डा. गौरव ग्रोवर। - जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कहीं गलत हो रहो है तो सूचना मेरे कार्यालय या सीयूजी नंबर पर फोन करके दीजिए, तत्काल कार्रवाई होगी। पेशेवर बदमाशों के साथ ही सब्जबाग दिखाकर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अपराध से अर्जित उनकी संपत्ति जब्त कराई जाएगी। जल्द ही परिणाम दिखेंगे। जिले की पुलिस एक साथ कई दिशाओं में काम कर रही है। आमजन से अच्छा व्यवहार न करने वाले पुलिसकर्मी थाने व चौकी पर नहीं रहेंगे। पूरी कोशिश हो रही है कि पीडि़त को थाने व चौकी पर त्वरित न्याय मिले। मुकदमा दर्ज कराने के लिए किसी को पुलिस अधिकारियों के पास न आना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के एसएसपी ने लोगों को किया आश्वस्त

    यह भरोसा एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर में फोन पर आमजन की समस्या सुनने के बाद दिया। एक घंटे तक एसएसपी से लगातार सवाल पूछे गए उन्होंने धैर्य से हर फरियादी की समस्या सुनकर उसका समाधान बताया। कौड़ीराम की धस्का निवासी समराजी देवी, तारामंडल की इंद्रावती शुक्ला, गोला के राजीव गुप्ता, पिपराइच के अराजी बनकट निवासी शत्रुध्न मिश्रा और खोराबार के डांगीपार निवासी सराेज देवी ने भूमि विवाद से संबंधित शिकायत की।

    प्रश्न : फर्जी मुकदमा दर्ज करके गुलरिहा थाना पुलिस परिवार को प्रताड़ित कर रही है।न्याय पालने के लिए दो साल से थाने व अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं।- रामनारायण गुप्ता, सरैया बाजार।

    उत्तर : मामला पुराना होने की वजह से जानकारी नहीं है।दर्ज हुए मुकदमे की जांच कराई जाएगी।अगर किसी पुलिसकर्मी ने ज्यादती की है जांच में प्रमाण मिला तो कार्रवाई होगी।

    प्रश्न : दिसंबर 2020 में जानलेवा हमला हुआ था।कैंट थाने में मुकदमा दर्ज है।फिर से कुछ लोग जान धमकी दे रहे हैं।जिसको लेकर पूरा परिवार भयभीत है।आरोपितों पर कार्रवाई कराइए।- गंगाराम मैलानी, खोआ मंडी गली, गोलघर।

    उत्तर :आप डरिए मत।कैंट थाने पहुंचकर तहरीर दीजिए।धमकी देने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई करेगी।

    प्रश्न : थाने पर शिकायत लेकर जाने वालों को पर्ची दी जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।स्थानीय पुलिसकर्मी व्यवस्था को खराब कर रहे हैं।पंकज कुमार, तारामंडल

    उत्तर: पीडि़त को थाने पर न्याय मिले यह मेरी प्राथमिकता है।प्रमाण होने के बाद भी अगर आरोपित पर कार्रवाई न होने का कोई मामला तो बताइए।समाधान कराया जाएगा।

    प्रश्न : थाने पर लंबे समय से तैनात सिपाही क्षेत्र में घूमकर गुटबाजी करते हैं।गुलरिहा थाने पर भी ऐसे कई लोग हैं।जांच कराकर कार्रवाई करिए।- विनोद गुप्ता, नाहरपुर

    उत्तर : लंबे समय से थाना व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर उनका तबादला पिछले दिनों दूसरे थानों पर कर दिया गया।अगर कोई नाम है तो बताइए, कार्रवाई होगी।

    प्रश्न: बहन की शादी कूड़ाघाट में हुई थी।ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करके निकाल दिया है।शिकायत करने पर महिला थानेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।- अभिमन्यु गुप्ता, रानीडीहा

    उत्तर : प्रार्थना पत्र के साथ गुरुवार की सुबह कार्यालय आइए।पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र पर क्या कार्रवाई हुई इसकी समीक्षा कराने के साथ ही आरोपितों पर कार्रवाई कराई जाएगी।

    प्रश्न: बहन को जहर देकर मारने का आरोपित फर्जी पासपोर्ट बनवाकर बैंकाक चला गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उरुवां थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।- हिमांशु कुमार, परसिया मिस्की राजा,गोला

    उत्तर : कल दस्तावेज लेकर कार्यालय आइए।मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचक ने क्या कार्रवाई की।इस समय क्या स्थिति है इसकी समीक्षा कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।

    प्रश्न : मान्यता के फर्जी दस्तावेज दिखाकर छात्रों का नामांकन करने वाले राज नर्सिंग कालेज के संचालक जेल में हैं। फीस वापस न होने से छात्र बहुत परेशान हैं।संजय कुमार, छात्र

    उत्तर : जालसाजी के आरोपितों को जेल भेजने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। फीस वापसी के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के बात कर सूचना दी जाएगी।

    प्रश्न: बहू घर छोड़कर चली गई है।दो साल के पौत्र को मैने अपने पास रखा था। बहू के साथ आयी पुलिस जेल भेजने की धमकी देकर पौत्र को लेकर चली गई।- बिंदु देवी, बांसगांव

    उत्तर : पांच साल से छोटे लड़के को मां से अलग नहीं रखा जा सकता। आपने विधि विरुद्ध कार्य किया था, इसलिए पुलिस ने लड़के को मां को सिपुर्द कराया है।

    प्रश्न : वैशाली कालाेनी में शाम के समय अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है।यह लोग शराब पीने के साथ ही जुआ खेलते हैं।बोलने वालों को धमकी देते हैं।-मनोज जायसवाल, तारामंडल

    उत्तर : शाम के समय के अगर आज कोई आए तो डायल 112 पर फोन करिए पुलिस तुरंत पहुंचेगी। आपका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।रामगढ़ताल थाना पुलिस शाम को गश्त करेगी।

    प्रश्न: रेल बिहार फेज चार चौराहा शाम के समय व्यस्त रहता है।चौराहे पर अतिक्रमण की वजह से जाम लग जाता है।स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है।- उदभव तिवारी, रेल विहार, शाहपुर

    उत्तर: एसपी यातायात मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करेंगे।चौराहे से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।कोशिश होगी की शाम के समय पुलिस पिकेट लगे।

    प्रश्न: खजनी क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालय में पढ़ाती थी।विद्यालय के प्रबंधक 40 हजार रुपये बकाया वेतन नहीं दे रहे हैं।शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।प्रीति गुप्ता, आर्यनगर

    उत्तर : यह मामला शिक्षा विभाग से जु़ड़ा है।विद्यालय संचालक ने रुपये क्यों नहीं दिए इस बारे में जानकारी की जाएगी।बीएसए कार्यालय से बात करके थानेदार समाधान कराएंगे।

    प्रश्न : लड़की से दोस्ती थी उसने मुझसे रुपये लिए थे।रुपये वापस मांगने पर उसने बातचीत बंद करने के साथ ही मेरी पिटाई करा दी।शाहपुर पुलिस मुझे प्रताड़ित कर रही है। - आशुतोष गुप्ता, गोरखनाथ

    उत्तर : प्रार्थना पत्र दीजिए। आपके शिकायत की जांच कराई जाएगी।अगर लड़की के कहने पर शाहपुर पुलिस ने प्रताडि़त किया है तो कार्रवाई होगी।

    प्रश्न : धर्मशाला चौराहे पर अवैध स्टैंड चलता है, जिसकी वजह से रोज लंबा जाम लगता है। अभियान चलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। -देवा कृष्ण प्रताप सिंह, हुमायूंपुर

    उत्तर : अवैध स्टैंड संचालकों पर अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी यातायात मौके पर जाकर अवैध स्टैंड चलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे।